27 April 2022 Current Affairs in Hindi । 27 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 27 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 27 April 2022 in Hindi

27 April 2022 Current Affairs in Hindi
27 April 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 27 April 2022 in Hindi

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 जून से हरियाणा में

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से वर्चुअली मुलाकात के बाद खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तिथी घोषित कर दी । अब यह खेल 4 से 13 जून को शाहाबाद मारकंडा, अंबाला, चंडीगढ़, दिल्ली और पंचकूला में आयोजित किए जाएंगे ।

इन खेलों में अंडर-18 वर्ग के खिलाड़ी शिरकत करेंगे । इन खेलों में लगभग 8500 खिलाड़ियों के 25 खेलों में भाग लेने की उम्मीद है, जिसमें पांच देसी खेल भी शामिल है ।

भारतीय महिला हॉकी टीम के पूर्व कप्तान एलवेरा ब्रिटो का हुआ निधन

भारत की पूर्व महिला हॉकी कप्तान एलवेरा ब्रिटो का निधन हो गया । एलवेरा ब्रिटो और उनकी दो बहनें रीटा और माय महिला हॉकी में सक्रिय थी और 1960 और 1967 के बीच कर्नाटक के लिए खेली थी । एलवेरा ब्रिटो को 1965 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

भारतवंशी अरुण वेंकटरमन ने ली विश्व बाजारों के सहायक वाणिज्य मंत्री की शपथ

भारतवंशी अरुण वेंकटरमन ने वैश्विक बाजारों के लिए सहायक वाणिज्य मंत्री और अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रशासन के लिए अमेरिकी एवं विदेशी वाणिज्यिक सेवाओं के महानिदेशक के रूप में शपथ ली । वह अब अमेरिका और विदेशों में पदस्थ 1400 से अधिक कर्मचारियों की टीम का नेतृत्व करेंगे ।

केंद्रीय विद्यालय से कोटा राज खत्म

केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए केंद्र सरकार ने इन में लागू कोटा प्रथा को लगभग समाप्त कर दिया है । इस फैसले के तहत जो कोठे खत्म किए गए हैं उनमें सांसदों, शिक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों, केंद्रीय विद्यालयों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों और स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष सहित प्रदेश से जुड़े करीब दर्जन भर कोटे शामिल हैं ।

इसके साथ ही केंद्रीय विद्यालय में इस कोटे से हर साल भरी जाने वाली करीब 40000 सीटें भी मुक्त हो गई है । इनमें अकेले करीब आठ हजार सीटें सांसदों की सिफारिश से भरी जाती थी । प्रत्येक सांसद को 10 सीटों का कोटा दिया गया था ।

मौजूदा समय में देश में करीब 1250 केंद्रीय विद्यालय हैं । इनका संचालन शिक्षा मंत्रालय की ओर से किया जाता है । इन विद्यालयों की स्थापना मूल रूप से केंद्रीय कर्मचारियों जिसमें सेना, रेलवे आदि के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए किया गया है ।

जामताड़ा बना हर गांव में पुस्तकालय वाला भारत का पहला जिला

झारखंड का जामताड़ा जिला सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय स्थापित करने वाला पहला जिला बन गया है । सभी छात्रों के लिए पुस्तकालय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है ।

जामताड़ा जिले में 2010 में पहली सामुदायिक पुस्तकालय का गठन किया गया था । इसके बाद सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय खुले गई । इन पुस्तकालय मेम कैरियर परामर्श सत्र और प्रेरक नि:शुल्क कक्षाएं आयोजित की जाती है ।

Leave a Reply

Scroll to Top