आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 26 January 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 26 January 2022 in Hindi

Current Affairs 26 January 2022 in Hindi
गणतंत्र दिवस ( Republic Day 2022 ) : 26 जनवरी 2022
- हर वर्ष 26 जनवरी का दिन भारत में गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है । इस बार देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है । दरअसल 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू किया गया था ।
- भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया । इस वजह से हर साल 26 जनवरी का दिन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है ।
पुष्प कुमार जोशी बने हिंदुस्तान पैट्रोलियम लिमिटेड के नए चेयरमैन
- देश की तेल वितरण कंपनी हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) को नया चेयरमैन मिल गया है । पब्लिक एंटरप्राइजेज सिलेक्शन बोर्ड ने पुष्प कुमार जोशी को नया चेयरमैन और एमडी चुना है ।
- HPCL एक महारत्न कंपनी है और इसे भारतीय कंपनी अधिनियम 1913 के तहत एक कंपनी के रूप में मूल रूप से निगमित किया गया था । यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट है ।
पद्म पुरस्कार (Padma Awards) 2022 की घोषणा
- केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार 2022 की घोषणा की । पद्म विभूषण के लिए कुल 4 नाम , जबकि 17 हस्तियों के नाम पद्म भूषण के लिए चुने गए हैं । इसके अलावा पद्मश्री सम्मान के लिए 107 नामों का चयन हुआ है ।
- भाजपा के पूर्व नेता कल्याण सिंह , गीता प्रेस गोरखपुर के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका , सीडीएस जनरल बिपिन रावत को पद्म विभूषण सम्मान मरणोपरांत दिया गया और प्रभा अत्रे का नाम शामिल है ।
- माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला , अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई , एसआईआई के एमडी साइरस पूनावाला को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा ।
- ओलंपियन नीरज चोपड़ा, प्रमोद भगत और वंदना कटारिया और गायक सोनू निगम को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा ।
भ्रष्टाचार अवधारणा सूचकांक 2021 जारी
- भ्रष्टाचार अवधारणा सूचकांक (सीपीआई) 2021 में 180 देशों की सूची में भारत को 85वां स्थान मिला है । ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछली बार के मुकाबले भारत की रैंकिंग में एक स्थान का सुधार हुआ है ।
- सार्वजनिक क्षेत्र के भ्रष्टाचार के कथित स्तरों के आधार पर 180 देशों और क्षेत्रों की रैंकिंग की सूची तैयार की जाती है । यह रैकिंग 0 से 100 अंकों के पैमाने का उपयोग कर तय की जाती है । जहां शून्य अंक प्राप्त करने वाला देश सर्वाधिक भ्रष्ट होता है जबकि 100 अंक प्राप्त करने वाले देश को भ्रष्टाचार की दृष्टि से बेहद अच्छा माना जाता है ।
- डेनमार्क, फिनलैंड, न्यूजीलैंड और नार्वे उच्चतम स्कोर के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं । भूटान और चीन को छोड़कर भारत के सभी पड़ोसी देश इससे नीचे हैं । पाकिस्तान सूचकांक में 140 वे स्थान पर, बांग्लादेश 147 वे स्थान पर, तथा श्रीलंका 102वें स्थान पर है । तालिबान के शासन वाला अफगानिस्तान 174वें स्थान पर है ।
राष्ट्रपति ने किया वीरता पुरस्कारों का ऐलान
- हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस पर मिलने वाली वीरता पुरस्कारों का ऐलान किया जा चुका है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 73वें गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के जवानों और अन्य के लिए 384 पुरस्कारों की मंजूरी दी है ।
- इनमें से 12 शौर्य चक्र, 29 परम विशिष्ट सेवा मेडल , चार उत्तम युद्ध सेवा मेडल , 83 अति विशिष्ट सेवा मेडल और 13 युद्ध सेवा मेडल शामिल किए गए हैं ।
- इसके अलावा 122 विशिष्ट सेवा मेडल , तीन बार टू सेना पदक , 40 सेना मेडल , आठ नौसेना मेडल , 14 वायुसेना मेडल, 81 सेना पद और 2 वायुसेना पदक शामिल है ।
- टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली विजेता नीरज चोपड़ा को परम विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जाएगा ।