26 January 2022 Current Affairs in Hindi । 26 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 26 January 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 26 January 2022 in Hindi

26 January 2022 Current Affairs in Hindi
26 January 2022 Current Affairs in Hindi

Current Affairs 26 January 2022 in Hindi

गणतंत्र दिवस ( Republic Day 2022 ) : 26 जनवरी 2022

  • हर वर्ष 26 जनवरी का दिन भारत में गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है । इस बार देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है । दरअसल 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू किया गया था ।
  • भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया । इस वजह से हर साल 26 जनवरी का दिन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है ।

पुष्प कुमार जोशी बने हिंदुस्तान पैट्रोलियम लिमिटेड के नए चेयरमैन

  • देश की तेल वितरण कंपनी हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) को नया चेयरमैन मिल गया है । पब्लिक एंटरप्राइजेज सिलेक्शन बोर्ड ने पुष्प कुमार जोशी को नया चेयरमैन और एमडी चुना है ।
  • HPCL एक महारत्न कंपनी है और इसे भारतीय कंपनी अधिनियम 1913 के तहत एक कंपनी के रूप में मूल रूप से निगमित किया गया था । यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट है ।

पद्म पुरस्कार (Padma Awards) 2022 की घोषणा

  • केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार 2022 की घोषणा की । पद्म विभूषण के लिए कुल 4 नाम , जबकि 17 हस्तियों के नाम पद्म भूषण के लिए चुने गए हैं । इसके अलावा पद्मश्री सम्मान के लिए 107 नामों का चयन हुआ है ।
  • भाजपा के पूर्व नेता कल्याण सिंह , गीता प्रेस गोरखपुर के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका , सीडीएस जनरल बिपिन रावत को पद्म विभूषण सम्मान मरणोपरांत दिया गया और प्रभा अत्रे का नाम शामिल है ।
  • माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला , अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई , एसआईआई के एमडी साइरस पूनावाला को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा ।
  • ओलंपियन नीरज चोपड़ा, प्रमोद भगत और वंदना कटारिया और गायक सोनू निगम को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा ।

भ्रष्टाचार अवधारणा सूचकांक 2021 जारी

  • भ्रष्टाचार अवधारणा सूचकांक (सीपीआई) 2021 में 180 देशों की सूची में भारत को 85वां स्थान मिला है । ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछली बार के मुकाबले भारत की रैंकिंग में एक स्थान का सुधार हुआ है ।
  • सार्वजनिक क्षेत्र के भ्रष्टाचार के कथित स्तरों के आधार पर 180 देशों और क्षेत्रों की रैंकिंग की सूची तैयार की जाती है । यह रैकिंग 0 से 100 अंकों के पैमाने का उपयोग कर तय की जाती है । जहां शून्य अंक प्राप्त करने वाला देश सर्वाधिक भ्रष्ट होता है जबकि 100 अंक प्राप्त करने वाले देश को भ्रष्टाचार की दृष्टि से बेहद अच्छा माना जाता है ।
  • डेनमार्क, फिनलैंड, न्यूजीलैंड और नार्वे उच्चतम स्कोर के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं । भूटान और चीन को छोड़कर भारत के सभी पड़ोसी देश इससे नीचे हैं । पाकिस्तान सूचकांक में 140 वे स्थान पर, बांग्लादेश 147 वे स्थान पर, तथा श्रीलंका 102वें स्थान पर है । तालिबान के शासन वाला अफगानिस्तान 174वें स्थान पर है ।

राष्ट्रपति ने किया वीरता पुरस्कारों का ऐलान

  • हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस पर मिलने वाली वीरता पुरस्कारों का ऐलान किया जा चुका है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 73वें गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के जवानों और अन्य के लिए 384 पुरस्कारों की मंजूरी दी है ।
  • इनमें से 12 शौर्य चक्र, 29 परम विशिष्ट सेवा मेडल , चार उत्तम युद्ध सेवा मेडल , 83 अति विशिष्ट सेवा मेडल और 13 युद्ध सेवा मेडल शामिल किए गए हैं ।
  • इसके अलावा 122 विशिष्ट सेवा मेडल , तीन बार टू सेना पदक , 40 सेना मेडल , आठ नौसेना मेडल , 14 वायुसेना मेडल, 81 सेना पद और 2 वायुसेना पदक शामिल है ।
  • टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली विजेता नीरज चोपड़ा को परम विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जाएगा ।

Leave a Reply

Scroll to Top