आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 26 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 26 February 2022 in Hindi

Today Current Affairs 26 February 2022 in Hindi
दबंग दिल्ली पहली बार बनी चैंपियन
दबंग दिल्ली की टीम ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है । दिल्ली की टीम ने खिताबी मुकाबले में लीग की सबसे सफल टीम और तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को 37-36 से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया ।
भारत में पहली बार किया गया OCEANS 2022 सम्मेलन का आयोजन
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मद्रास रिसर्च पार्क ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओशन टेक्नोलॉजी के सहयोग से “OCEANS 2022 सम्मेलन” की मेजबानी की ।
- OCEANS 2022 सम्मेलन की थीम -“Inspire- innovate – sustain” थी ।
- OCEANS 2022 सम्मेलन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे “सतत विकास के लिए महासागर विज्ञान का संयुक्त राष्ट्र दशक ” अक्षय ऊर्जा के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के प्रयास कर रहा है ।
संयुक्त अरब अमीरात में भारत आईआईटी की स्थापना करेगा
- इतिहास में पहली बार भारत संयुक्त अरब अमीरात में आईआईटी की स्थापना करेगा । ये पहली बार होगा जब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की किसी भी शाखा की स्थापना भारत के बाहर किसी दूसरे देश में की जाएगी ।
- दुबई में नए आईआईटी की स्थापना भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मुक्त व्यापार समझौते के तहत होगी । इस आर्थिक भागीदारी के तहत दोनों देश सांस्कृतिक परियोजनाओं, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और प्रदर्शनों को बढ़ावा देंगे ।
राकेश शर्मा भारतीय औद्योगिक विकास बैंक के सीईओ बने
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने राकेश शर्मा को फिर से MD&CEO बनाया है । राकेश शर्मा के कार्यकाल को अगले 3 सालों के लिए और बढ़ा दिया गया है ।
चंद्रभान ख्याल को मिला उर्दू भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021
चंद्रभान ख्याल को उर्दू भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है । उनको यह पुरस्कार उनके कविता संग्रह ‘ताजा हवा की ताबिशें’ के लिए दिया गया है ।