26 April 2022 Current Affairs in Hindi । 26 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 26 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 26 April 2022 in Hindi

26 April 2022 Current Affairs in Hindi
26 April 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 26 April 2022 in Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सचखंड श्री हजूर साहिब के सम्मान पत्र से सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सचखंड श्री हजूर साहिब के सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया है । यह सिख संगत से अर्जित सम्मान और स्नेह को दर्शाता है । गौरतलब है कि तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब सिख धर्म के पांच तख्तों में से एक है ।

प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की स्मृति में वीर बाल दिवस हर साल 26 दिसंबर को मनाने की घोषणा करने को लेकर दिया गया है ।

दुनिया की सबसे उम्रदराज शख्स का निधन

दुनिया की सबसे बुजुर्ग शख्श जापान की केन तनाका का निधन हो गया है । 119 साल की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली । केन तनाका का जन्म 2 जनवरी 1903 को जापान के दक्षिण-पश्चिमी फुकुओका क्षेत्र में हुआ था ।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने 2019 में जब उनकी आयु 116 वर्ष थी, उन्हें दुनिया के सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति के रूप में मान्यता दी ।

सैन्य खर्च में तीसरे नंबर पर भारत

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि वैश्विक सैन्य खर्च के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है । पहले नंबर पर अमेरिका तो दूसरे पायदान पर चीन है ।

2021 में भारत का सैन्य खर्च 76.6 अरब डॉलर का रहा है । रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सैन्य खर्च 2.1 खरब डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है ।

मशहूर लेखिका वीणापाणि मोहंती का निधन

ओड़िया भाषा की मशहूर लेखिका वीणापाणी मोहंती का रविवार रात कटक स्थित उनके आवास पर लंबी बीमारी के चलते 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहंती के निधन पर शोक जताया ।

मोहंती ने 100 से अधिक पुस्तकें लिखी थी । उन्हें ‘पटादेई’,नाइकू रास्ता और ‘वस्त्रहरण’ समेत कई प्रसिद्ध कृतियों के लिए पहचाना जाता था । वर्ष 2020 में पद्म श्री प्राप्त करने के अलावा मोहंती को साहित्य अकादमी पुरस्कार, सरला सम्मान और ओडिशा साहित्य अकादमी द्वारा अतिवादी जगन्नाथदास सम्मान से नवाजा गया था ।

एंड्री रूबलेव ने जीता सर्बिया ओपन का खिताब

सर्बिया ओपन के फाइनल में एंड्री रूबलेव ने दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर सीजन का तीसरा खिताब जीता है । रूस के एंड्री रूबलेव पहली बार सर्बिया ओपन में खेल रहे थे और उन्होंने जीत के साथ इस प्रतियोगिता का आगाज किया है ।

मैक्स वर्स्टापेन ने जीती इमिला-रोमाग्ना ग्रांपी की रेस

इमिला-रोमाग्ना ग्रांपी में रेड बुल का जलवा रहा । वर्स्टापेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा अंदाज में यह रेस अपने नाम की । वहीं,टीम के दूसरे ड्राइवर सर्जियो पेरेज दूसरे नंबर पर रहे ।

एलॉन मस्क ने ट्विटर को खरीदा

दुनिया के सबसे रईस शख्स एलॉन मस्क ने आखिरकार ट्विटर पर कब्जा कर लिया । सोमवार को यह डील 44 अरब डॉलर में हो गई । रॉयटर्स के मुताबिक, इस डील के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter अब एलॉन मस्क की हो गई है ।

Leave a Reply

Scroll to Top