25 January 2022 Current Affairs in Hindi । 25 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 25 January 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 25 January 2022 in Hindi

25 January 2022 Current Affairs in Hindi
25 January 2022 Current Affairs in Hindi

Current Affairs 25 January 2022 in Hindi

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस ( National Tourism Day 2022 ) : 25 जनवरी 2022

  • हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस ( National Tourism Day 2022 ) मनाया जाता है । भारत सरकार द्वारा पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत लोगों को पर्यटन के महत्व और भारतीय अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका के बारे में जागरूक करने के लिए की गई है ।
  • राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2022 का विषय (थीम) “आजादी का अमृत महोत्सव” है ।

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार ( Rashriya Bal Puraskar 2022) की घोषणा

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से बातचीत की । इस साल 29 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार ( Rashriya Bal Puraskar 2022) से सम्मानित किया जा रहा है । ये पुरस्कार छह श्रेणियों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को दिया जाता है ।
  • असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित करने के मकसद से 1996 में इस पुरस्कार को शुरू किया गया था ।
  • यह पुरस्कार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से दिया जाता है । इसके तहत पुरस्कार विजेताओं को एक मेडल और प्रमाण पत्र के अलावा ₹100000 का नगद इनाम दिया जाता है ।
  • यह पुरस्कार छह श्रेणियों में दिया जाता है – इनोवेशन, सामाजिक कार्य, शिक्षा, खेल,आर्ट्स एवं कल्चर, बहादूरी

राजकोट का अंडर ब्रिज सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर

  • गुजरात सरकार ने सोमवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के नाम पर राजकोट में एक अंडर ब्रिज का नाम रखा है ।
  • गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लक्ष्मीनगर स्थित अंडर ब्रिज का वर्चुअल उद्घाटन किया । इस मौके पर सीएम पटेल ने कहा,’ हाल ही में सेना के तीनों अंगों के प्रमुख सीडीएस बिपिन रावत की दुर्घटना में जान गई है । इसलिए इस पुल का नाम सीडीएस जनरल बिपिन रावत होना चाहिए ।

लखनऊ टीम का अधिकारिक नाम का ऐलान

  • लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने अधिकारिक नाम की घोषणा कर दी है । ये फ्रेंचाइजी ‘लखनऊ सुपर जॉइंट्स’ (Lucknow Super Giants) के नाम से जानी जाएगी ।
  • लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड (गोयनका ग्रुप ) के चेयरमैन डॉ संजीव गोयनका ने वीडियो मैसेज के जरिए नाम का ऐलान किया ।

आईसीसी अवॉर्ड्स 2021 ( ICC Awards 2021) की घोषणा

  • आईसीसी ने साल 2021 के सभी विजेताओं की घोषणा कर दी है । इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को साल 2021 का श्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर घोषित किया गया है ,जबकि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से नवाजा गया है ।
  • भारतीय स्टार बैटर स्मृति मंधाना को सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है ।
  • पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी ने साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है । वहीं, दक्षिण अफ्रीका की लेजेले ली साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे खिलाड़ी बनी है ।
  • दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज यानेमन मलान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी की तरफ से साल 2021 का उभरता (इमर्जिंग) पुरूष क्रिकेटर चुना है ।
  • आईसीसी ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ पुरुष T20 खिलाड़ी चुना है । वहीं, महिलाओं में इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट 2021 के सर्वश्रेष्ठ T20 खिलाड़ी चुना है ।

Leave a Reply

Scroll to Top