आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 24 November 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 24 November 2022 in Hindi
Today Current Affairs 24 November 2022 in Hindi
हिंद-प्रशांत क्षेत्रीय संवाद का चौथा संस्करण शुरू
हिंद-प्रशांत क्षेत्रीय संवाद ( Indo-Pacific Regional Dialogue) के चौथे संस्करण की शुरुआत बुधवार को हो गई । यह संवाद 25 नवंबर तक नई दिल्ली में चलेगी । यह भारतीय नौसेना का एक शीर्ष स्तरीय अंतरराष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन है और सामरिक स्तर पर नौसेना की भागीदारी की प्रमुख अभिव्यक्ति को दर्शाता है ।
यूरोपीय संसद ने रूस को ‘आतंकवाद प्रायोजक देश’ घोषित किया
यूरोपीय संसद ने रूस को ‘आतंकवाद का प्रायोजक देश’ घोषित किया । यूरोपीय संसद ने तर्क दिया कि मास्को के सैन्य हमलों ने ऊर्जा बुनियादी ढांचे, अस्पतालों, स्कूलों और आश्रयों जैसे नागरिक लक्ष्यों पर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया । इसने यूक्रेन पर किए हमलों को क्रूर और अमानवीय कृत्य करार दिया ।
साउंडिंग रॉकेट RH-200 का सफल परीक्षण
इसरो ने अपने बहुउपयोगी साउंडिंग रॉकेट RH-200 बुधवार को तिरुवंतपुरम के थुंबा तट से लगातार 200वां सफल प्रक्षेपण किया । साउंडिंग रॉकेट का इस्तेमाल मौसम विज्ञान, खगोल विज्ञान, और अंतरिक्ष भौतिकी की शाखाओं पर प्रयोग करने के लिए किया जाता है ।
भारत ने अग्नि-3 का सफल परीक्षण किया
ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मध्यम रेंज वाली बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि 3 का बुधवार को सफल ट्रेनिंग लॉन्च किया गया । यह सफल परीक्षण सामरिक बल कमांड के तत्वाधान में किए गए नियमित उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च के अंतर्गत किया गया था ।
अग्नि 3 परमाणु क्षमता युक्त स्वदेशी मिसाइल है । यह मिसाइल 3500 किलोमीटर दूरी तक सटीक निशाना भेदने की क्षमता रखती है ।
दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन
बॉलीवुड और टीवी में काम करने वाले दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।
विक्रम गोखले की पहली फिल्म ‘परवाना’ साल 1970 में रिलीज हुई थी । उन्हें 1990 में आई अमिताभ बच्चन की ‘अग्निपथ’ और हम दिल दे चुके सनम , भूल भुलैया , दे दना दन और मिशन मंगल जैसी बॉलीवुड की हिट फिल्मों में अभिनय किया था ।
इसके अलावा साल 2013 में मराठी फिल्म ‘अनुमति’ में शानदार अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है ।