24 November 2022 Current Affairs in Hindi । 24 नवंबर 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 24 November 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 24 November 2022 in Hindi

24 November 2022 Current Affairs in Hindi
24 November 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 24 November 2022 in Hindi

हिंद-प्रशांत क्षेत्रीय संवाद का चौथा संस्करण शुरू

हिंद-प्रशांत क्षेत्रीय संवाद ( Indo-Pacific Regional Dialogue) के चौथे संस्करण की शुरुआत बुधवार को हो गई । यह संवाद 25 नवंबर तक नई दिल्ली में चलेगी । यह भारतीय नौसेना का एक शीर्ष स्तरीय अंतरराष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन है और सामरिक स्तर पर नौसेना की भागीदारी की प्रमुख अभिव्यक्ति को दर्शाता है ।

यूरोपीय संसद ने रूस को ‘आतंकवाद प्रायोजक देश’ घोषित किया

यूरोपीय संसद ने रूस को ‘आतंकवाद का प्रायोजक देश’ घोषित किया । यूरोपीय संसद ने तर्क दिया कि मास्को के सैन्य हमलों ने ऊर्जा बुनियादी ढांचे, अस्पतालों, स्कूलों और आश्रयों जैसे नागरिक लक्ष्यों पर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया । इसने यूक्रेन पर किए हमलों को क्रूर और अमानवीय कृत्य करार दिया ।

साउंडिंग रॉकेट RH-200 का सफल परीक्षण

इसरो ने अपने बहुउपयोगी साउंडिंग रॉकेट RH-200 बुधवार को तिरुवंतपुरम के थुंबा तट से लगातार 200वां सफल प्रक्षेपण किया । साउंडिंग रॉकेट का इस्तेमाल मौसम विज्ञान, खगोल विज्ञान, और अंतरिक्ष भौतिकी की शाखाओं पर प्रयोग करने के लिए किया जाता है ।

भारत ने अग्नि-3 का सफल परीक्षण किया

ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मध्यम रेंज वाली बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि 3 का बुधवार को सफल ट्रेनिंग लॉन्च किया गया । यह सफल परीक्षण सामरिक बल कमांड के तत्वाधान में किए गए नियमित उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च के अंतर्गत किया गया था ।

अग्नि 3 परमाणु क्षमता युक्त स्वदेशी मिसाइल है । यह मिसाइल 3500 किलोमीटर दूरी तक सटीक निशाना भेदने की क्षमता रखती है ।

दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन

बॉलीवुड और टीवी में काम करने वाले दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।

विक्रम गोखले की पहली फिल्म ‘परवाना’ साल 1970 में रिलीज हुई थी । उन्हें 1990 में आई अमिताभ बच्चन की ‘अग्निपथ’ और हम दिल दे चुके सनम , भूल भुलैया , दे दना दन और मिशन मंगल जैसी बॉलीवुड की हिट फिल्मों में अभिनय किया था ।

इसके अलावा साल 2013 में मराठी फिल्म ‘अनुमति’ में शानदार अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है ।

Leave a Reply

Scroll to Top