24 May 2023 Current Affairs in Hindi । 24 मई 2023 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 24 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

24 May 2023 Current Affairs in Hindi
24 May 2023 Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs 24 May 2023 in Hindi

(1) दुनिया के नंबर वन जेवेलिन थ्रोअर बनने वाले देश के पहले एथलीट कौन बन गए है ?

▶ नीरज चोपड़ा

(2) हाल ही में स्लोवेनिया ओपन बैडमिंटन का खिताब किसने जीता है ?

▶ समीर वर्मा

(3) हाल ही में किस फिल्म के दिग्गज खलनायक रे स्टीवेन्सन का निधन हो गया है ?

▶ RRR

(4) हाल ही में किस भारतीय मूल के व्यक्ति को ऑस्ट्रेलिया में पहला भारतीय मेयर बनाया है ?

▶ समीर पांडेय

अन्य महत्वपूर्ण :-

🔸ब्रिटेन में पहला मुस्लिम मेयर ▶ याकूब पटेल

🔸मनप्रीत मोनिका सिंह ने पहली महिला सिख न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है ➡ अमेरिका

🔸भारतीय मूल की महिला को न्यूयॉर्क पुलिस में कैप्टन बनाया गया है ▶ प्रतिमा भुल्लर मालडोनाडो

(5) हाल ही में किस राज्य ने ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ की शुरुआत की है ?

▶ मध्य प्रदेश

अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं :-

🔸नन्दन कानन योजना ▶ राजस्थान
🔸लाडली बहना योजना ▶मध्य प्रदेश
🔸स्टाइपेंड योजना ▶केरल
🔸आसरा पेंशन योजना ▶तेलंगाना
🔸अम्मा योजना व वात्सल्य योजना :- सिक्किम
🔸चिराग योजना :- हरियाणा
🔸अंडा और दूध योजना:- केरल
🔸नारी को नमन योजना :- हिमाचल प्रदेश
🔸पुधुमाई पेन योजना :- तमिलनाडु
🔸अर्न विद लर्न योजना :- त्रिपुरा
🔸ई-अधिगम योजना :- हरियाणा
🔸दीदीर सुरक्षा कवच :- पश्चिम बंगाल

(6) हाल ही में विश्व कछुआ दिवस कब मनाया गया है ?

▶ 23 मई

मई महीने के अन्य महत्वपूर्ण दिवस :-
🔸अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस – 1 मई
🔸विश्व हास्य दिवस – 2 मई
🔸अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस- 3 मई
🔸विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस – 3 मई
🔸विश्व सूर्य दिवस – 5 मई
🔸विश्व एथलेटिक्स दिवस – 7 मई
🔸विश्व प्रवासी पक्षी दिवस – 8 मई
🔸विश्व रेडक्रॉस दिवस – 8 मई
🔸राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस- 11 मई
🔸अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस – 12 मई
🔸अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस- 15 मई
🔸अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस – 16 मई
🔸विश्व दूरसंचार दिवस – 17 मई
🔸अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस – 18 मई
🔸राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस- 21 मई
🔸अंतरराष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस – 22 मई

(7) हाल ही में इटैलियन ओपन 2023 के पुरुष व महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?

▶ डेनियल मेदवेदेव और एलेना रायबाकिना

(8) हाल ही में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने ‘पार्टिशन्ड फ्रीडम’ पुस्तक का विमोचन किया । इसके लेखक कौन है ?

▶ राम माधव

(9) हाल ही में तीर्थ यात्रियों को मुक्त हवाईयात्रा प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है ?

▶ मध्य प्रदेश

(10) हाल ही में किसने ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ पर कार्यशाला की शुरुआत की है ?

▶ अमित शाह

Leave a Reply

Scroll to Top