आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 24 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 24 April 2022 in Hindi

Today Current Affairs 24 April 2022 in Hindi
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस : 24 अप्रैल 2022
देश भर में हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है । पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस अथवा राष्ट्रीय स्थानीय स्वशासन दिवस का आयोजन किया जाता है । देश में पहली अप्रैल 2010 में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया था ।
यूनिकॉर्न क्लब में भारत दूसरे स्थान पर
सबसे उबरते हुए यूनिकॉर्न वाले देशों में भारत दुनिया में नंबर दो पर है । साथ ही भारत चीन से आगे हैं । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को इ को लेकर ट्वीट किया ।
गोयल ने कहा कि भारत में 32 उभरते हुए यूनिकॉर्न कंपनियां बनी है । जबकि चीन में भारत के मुकाबले 27 यूनिकॉर्न कंपनी बनी है । गौरतलब है कि यूनिकॉर्न क्लब में नंबर एक ही पोजीशन पर अमेरिका है वही भारत नंबर दो पर काबिज है ।
भारत की कंपाउंड मेन्स आर्चरी टीम ने जीता गोल्ड
भारत की मेन्स कंपाउंड आर्चरी टीम ने वर्ल्ड कप स्टेज वन में गोल्ड मेडल जीत लिया है । अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और अमन सैनी की तिकड़ी ने फाइनल में फ्रांस को 1 पॉइंट से हरा दिया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया ।
रवी दहिया को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान रवि दहिया ने मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में खेले जा रहे एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है । रवि ने यह मेडल 57 किलोग्राम भार वर्ग में जीता । इसके अलावा बजरंग पूनिया को 65 किलो वर्ग में रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।
विश्व पुस्तक दिवस
23 अप्रैल को यूनेस्को व अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के द्वारा ‘विश्व पुस्तक और प्रकाशनाधिकार’ दिवस मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने का एक महत्व प्रकाशन उद्योग के तीन मुख्य क्षेत्रों प्रकाशक, पुस्तक विक्रेता और पुस्तकालयों के योगदान को सरहाने से भी है ।
विश्व पुस्तक दिवस 2022 की थीम -‘पढ़ो…. ताकि आप कभी अकेला अनुभव न करें ।’