23 October 2021 Current Affairs in Hindi । 23 अक्टूबर 2021 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 23 October 2021 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

23 October 2021 Current Affairs in Hindi
23 October 2021 Current Affairs in Hindi

Current Affairs 23 October 2021 in Hindi

विश्व हिम तेंदुआ दिवस : 23 अक्टूबर 2021

विश्व स्तर पर 23 अक्टूबर को विश्व हिम तेंदुआ दिवस मनाया जाता है । इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य हिम तेंदुए के संरक्षण के महत्व को दर्शाना और इस अद्भुत जानवर के बारे में जागरूकता बढ़ाना है । पहला हिम तेंदुआ दिवस 23 अक्टूबर 2014 को मनाया गया था ।

डीआरडीओ ने ‘अभ्यास’ लक्ष्य यान का सफल परीक्षण किया

भारत ने शुक्रवार को ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से देश में ही विकसित हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट ‘अभ्यास’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया । डीआरडीओ के सूत्रों से यह जानकारी मिली ।

इस यान का इस्तेमाल अनेक मिसाइल प्रणालियों का मूल्यांकन करने के लिए हवाई लक्ष्य के तौर पर किया जा सकता है । सूत्रो ने कहा कि रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल निगरानी प्रणाली समेत दूरमापी तथा अनेक सेंसरों के माध्यम से लक्षित यान के कामकाज पर निगरानी रखी गयी ।

ऋतिक रोशन को आयुर्वेदिक एनर्जी सप्लीमेंट ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर बनाया

दवा निर्माता ल्यूपिन ने गुरुवार को कहा कि उसके उपभोक्ता स्वास्थ्य कारोबार ने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को अपने एक आयुर्वेदिक एनर्जी सप्लीमेंट ब्रांड के लिए अनुबंधित किया है ।

मुंबई की कंपनी ने अभिनेता ऋतिक रोशन को ल्यूपिनलाइफ के बी वन ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर बनाया है । बी वन ब्रांड वयस्कों की थकान से निपटने में मदद करता है ।

भारत ने नेपाल को सौंपा जयनगर-कुर्था रेलवे लिंक

भारत ने शुक्रवार को जयनगर कुर्था रेलवे लिंक को औपचारिक रूप से नेपाल सरकार को सौंप दिया । इस रेल लिंक का निर्माण की फंडिंग भारत सरकार ने की है । नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने एक संक्षिप्त समारोह में नेपाल की परिवहन एवं भौतिक अवसंरचना मंत्री रेणु कुमारी यादव को उपरोक्त रेलवे लिंक नेपाल रेलवे कंपनी लिमिटेड के हवाले करने संबंधी दस्तावेज सौंपे ।

भारत में जयनगर से नेपाल के कुर्था के बीच 34.9 किलोमीटर लंबी नैरो लिंक को ब्रॉडगेज में बदला गया है ।

गोवा में आयोजित होगा भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का 52वां संस्करण 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा । केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पहली बार आईएफएफआई ने मोहत्सव में भाग लेने के लिए प्रमुख OTT खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है ।

इस महोत्सव का आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की फिल्म महोत्सव निदेशालय द्वारा गोवा की राज्य सरकार और भारतीय फिल्म उद्योग के सहयोग से किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस दौरान घोषणा की कि ‘इस्तवान स्जाबो’ और ‘मार्टिन स्कॉर्सेस’ को इस महोत्सव में सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

इन्हें भी पढ़ें:-

Leave a Reply

Scroll to Top