23 May 2023 Current Affairs in Hindi । 23 मई 2023 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 23 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

23 May 2023 Current Affairs in Hindi
23 May 2023 Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs 23 May 2023 in Hindi

(1) हाल ही में विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया गया है ?

▶ 22 मई

अन्य मई महीने के महत्वपूर्ण दिवस :-
🔸अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस – 1 मई
🔸विश्व हास्य दिवस – 2 मई
🔸अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस- 3 मई
🔸विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस – 3 मई
🔸विश्व सूर्य दिवस – 5 मई
🔸विश्व एथलेटिक्स दिवस – 7 मई
🔸विश्व प्रवासी पक्षी दिवस – 8 मई
🔸विश्व रेडक्रॉस दिवस – 8 मई
🔸राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस- 11 मई
🔸अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस – 12 मई
🔸अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस- 15 मई
🔸अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस – 16 मई
🔸विश्व दूरसंचार दिवस – 17 मई
🔸अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस – 18 मई
🔸राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस- 21 मई

(2) तीसरी जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक कहां आयोजित की गई ?

▶ श्रीनगर (जम्मू कश्मीर)

(3) हाल ही में जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में कौन टॉप पर रहा है ?

▶ पीएम नरेंद्र मोदी

(4) संयुक्त राष्ट्र-अनिवार्य सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण को अपनाने वाला पहला भारतीय शहर कौन सा है ?

▶ भोपाल

(5) हाल ही में कहाँ पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है ?

▶हिरोशिमा (जापान)

(6) हाल ही में क्रिकेट टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर कौन बना है ?

▶ Adidas

(7) देश का सबसे बड़ा हाईकोर्ट कहाँ बनाया गया है ?

▶ झारखंड

अन्य महत्वपूर्ण :-

🔸एशिया का सबसे बड़ा ‘इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप’ ➡ नैनीताल (उत्तराखंड)

🔸दुनिया का पहला तथा सबसे बड़ा समावेशी विकलांग पार्क ➡ नागपुर

🔸दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज ➡ एमवी गंगा विलास

(8) हाल ही में आरबीआई ने कितने रूपये के नोट को बंद करने का फैसला किया है ?

▶ ₹ 2000

(9) भारत के पहले खगोल गांव (एस्ट्रो विलेज) के रूप में किसे विकसित किया जा रहा है ?

▶ बेनीताल (उत्तराखंड)

(10) हाल ही में किसे फिजी-पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च सम्मान मिला है ?

▶पीएम नरेंद्र मोदी

अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कार :-

🔸अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी पुरस्कार 2023 ➡ सी आर राव

🔸फेमिना मिस इंडिया 2023 ➡ नंदिनी गुप्ता (कोटा,राजस्थान)

🔸महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार ➡ डॉ दत्तात्रेय नारायण

🔸ऑर्डर ऑफ द व्हाइट ईगल (पोलैंड) ➡ वोलोदिमीर जेलेंस्की (यूक्रेन, राष्ट्रपति )

🔸बिजनेस लीडर ऑफ द डिकेड अवार्ड ➡ कुमार मंगलम बिड़ला

🔸मैल्कम आदिसेशिया पुरस्कार 2023 ➡ उत्सा पटनायक

🔸दूसरा लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2023 ➡ आशा भोंसले

Leave a Reply

Scroll to Top