आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 23 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 23 May 2023 in Hindi
(1) हाल ही में विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया गया है ?
▶ 22 मई
अन्य मई महीने के महत्वपूर्ण दिवस :- 🔸अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस – 1 मई 🔸विश्व हास्य दिवस – 2 मई 🔸अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस- 3 मई 🔸विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस – 3 मई 🔸विश्व सूर्य दिवस – 5 मई 🔸विश्व एथलेटिक्स दिवस – 7 मई 🔸विश्व प्रवासी पक्षी दिवस – 8 मई 🔸विश्व रेडक्रॉस दिवस – 8 मई 🔸राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस- 11 मई 🔸अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस – 12 मई 🔸अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस- 15 मई 🔸अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस – 16 मई 🔸विश्व दूरसंचार दिवस – 17 मई 🔸अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस – 18 मई 🔸राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस- 21 मई |
(2) तीसरी जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक कहां आयोजित की गई ?
▶ श्रीनगर (जम्मू कश्मीर)
(3) हाल ही में जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में कौन टॉप पर रहा है ?
▶ पीएम नरेंद्र मोदी
(4) संयुक्त राष्ट्र-अनिवार्य सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण को अपनाने वाला पहला भारतीय शहर कौन सा है ?
▶ भोपाल
(5) हाल ही में कहाँ पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है ?
▶हिरोशिमा (जापान)
(6) हाल ही में क्रिकेट टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर कौन बना है ?
▶ Adidas
(7) देश का सबसे बड़ा हाईकोर्ट कहाँ बनाया गया है ?
▶ झारखंड
अन्य महत्वपूर्ण :-
🔸एशिया का सबसे बड़ा ‘इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप’ ➡ नैनीताल (उत्तराखंड) 🔸दुनिया का पहला तथा सबसे बड़ा समावेशी विकलांग पार्क ➡ नागपुर 🔸दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज ➡ एमवी गंगा विलास |
(8) हाल ही में आरबीआई ने कितने रूपये के नोट को बंद करने का फैसला किया है ?
▶ ₹ 2000
(9) भारत के पहले खगोल गांव (एस्ट्रो विलेज) के रूप में किसे विकसित किया जा रहा है ?
▶ बेनीताल (उत्तराखंड)
(10) हाल ही में किसे फिजी-पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च सम्मान मिला है ?
▶पीएम नरेंद्र मोदी
अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कार :-
🔸अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी पुरस्कार 2023 ➡ सी आर राव 🔸फेमिना मिस इंडिया 2023 ➡ नंदिनी गुप्ता (कोटा,राजस्थान) 🔸महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार ➡ डॉ दत्तात्रेय नारायण 🔸ऑर्डर ऑफ द व्हाइट ईगल (पोलैंड) ➡ वोलोदिमीर जेलेंस्की (यूक्रेन, राष्ट्रपति ) 🔸बिजनेस लीडर ऑफ द डिकेड अवार्ड ➡ कुमार मंगलम बिड़ला 🔸मैल्कम आदिसेशिया पुरस्कार 2023 ➡ उत्सा पटनायक 🔸दूसरा लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2023 ➡ आशा भोंसले |
- Click to watch in English…..23 May 2023 Current Affairs in English