आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 23 January 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 23 January 2022 in Hindi

Current Affairs 23 January 2022 in Hindi
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती : 23 जनवरी 2022
- महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में उनकी जयंती पर हर साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हैं । इस वर्ष 2022 में सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई जा रही है ।
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा, बंगाल डिवीजन के कटक में हुआ था । बोस के पिता का नाम जानकीनाथ बोस तथा मां का नाम प्रभावती था ।
पांच नए बाघ अभ्यारण (Tiger Reserves) बनेंगे
- देश में बढ़ती बाघों की तादाद को देखते हुए केंद्र सरकार इसी साल 5 और बाघ अभयारण्य का ऐलान करने वाली है । इसके साथ ही देश में कुल 56 टाइगर रिजर्व हो जाएंगे ।
- सरकार 3 नए क्षेत्रों को टाइगर रिजर्व का दर्जा देने की मंजूरी दे चुकी है और दो अन्य के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे चुकी है । जिन तीन क्षेत्रों को टाइगर रिजर्व के तौर पर मंजूरी दी गई है उसमें कर्नाटक का एमएम हिल्स इलाका , छत्तीसगढ़ का गुरु घासीदास नेशनल पार्क और राजस्थान का रामगढ़ विषधारी इलाका शामिल है ।
- इनके अलावा अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वन्यजीव अभयारण्य और बिहार के कैमूर अभ्यारण को भी टाइगर रिजर्व का दर्जा देने की सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है ।
1930 के ‘जंगल सत्याग्रह’ की स्मृति में बनेगा संग्रहालय
- केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने महाराष्ट्र के पुसद में एक संग्रहालय की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी है । इस संग्रहालय का निर्माण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की अगुवाई में हुई ‘जंगल सत्याग्रह’ की स्मृति में किया जाएगा ।
- इस परियोजना पर काम दीनदयाल बहुउद्देशीय प्रसारक मंडल की ओर से किया जाना है । इसके सीईओ गजानन पसोदकर ने बताया कि मंडल को केंद्रीय मंत्रालय से इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है ।
- डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने पुसद में 21 जुलाई 1930 को नागरिक अवज्ञा आंदोलन के हिस्से के रूप में इस आंदोलन की अगुवाई की थी ।
भारत के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर सुभाष भौमिक का निधन
- भारत के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और मशहूर कोच सुभाष भौमिक का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।
- पूर्व भारतीय मिडफील्डर सुभाष भौमिक 1970 में एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थे ।
- सुभाष भौमिक ने मोहन बागान व ईस्ट बंगाल में कोच के रूप में कार्य किया है । उन्हें कोलकाता मैदान का ‘जोस मारिन्हो’ कहा जाता था ।
SKA वेधशाला प्रोजेक्ट में स्विट्जरलैंड शामिल
- हाल ही में स्विट्जरलैंड SKA ( Square Kilometer Array) वेधशाला प्रोजेक्ट में शामिल हुआ है । इसके साथ ही यह इस वेधशाला के अंतर -सरकारी संस्थापक राष्ट्रों में शामिल होने वाला आठवां देश बन गया है ।
- यह संस्थापक देश ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में बनने वाली SKAO ( Square Kilometer Array Observatory) के निर्माण में सहयोग करेंगे ।
- SKAO दुनिया के सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप के निर्माण की एक परियोजना है । ये रेडियो टेलीस्कोप ब्रह्मांड में अदृश्य गैसों का पता लगा सकते हैं और अंतरिक्ष की ब्रह्मांडीय धूल से घिरे क्षेत्रों की भी जानकारी दे सकते हैं ।
- इस टेलीस्कोप के संचालन, रखरखाव और निर्माण की देखरेख SKAO द्वारा की जाएगी । SKAO के निर्माण की अनुमानित लागत लगभग 2 बिलीयन यूरो है । इसका मुख्यालय यूनाइटेड किंगडम में है ।
- SKAO के तीन मेजबान देश यूनाइटेड किंग्डम, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका है जबकि संस्थापक देशों में इटली, नीदरलैंड, पुर्तगाल, फ्रांस,चीन तथा स्विट्जरलैंड है ।
- 22 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स
- 21 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स
- 20 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स
- Daily Current Affairs
- Current GK Daily