23 January 2022 Current Affairs in Hindi । 23 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 23 January 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 23 January 2022 in Hindi

23 January 2022 Current Affairs in Hindi
23 January 2022 Current Affairs in Hindi

Current Affairs 23 January 2022 in Hindi

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती : 23 जनवरी 2022

  • महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में उनकी जयंती पर हर साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हैं । इस वर्ष 2022 में सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई जा रही है ।
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा, बंगाल डिवीजन के कटक में हुआ था । बोस के पिता का नाम जानकीनाथ बोस तथा मां का नाम प्रभावती था ।

पांच नए बाघ अभ्यारण (Tiger Reserves) बनेंगे

  • देश में बढ़ती बाघों की तादाद को देखते हुए केंद्र सरकार इसी साल 5 और बाघ अभयारण्य का ऐलान करने वाली है । इसके साथ ही देश में कुल 56 टाइगर रिजर्व हो जाएंगे ।
  • सरकार 3 नए क्षेत्रों को टाइगर रिजर्व का दर्जा देने की मंजूरी दे चुकी है और दो अन्य के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे चुकी है । जिन तीन क्षेत्रों को टाइगर रिजर्व के तौर पर मंजूरी दी गई है उसमें कर्नाटक का एमएम हिल्स इलाका , छत्तीसगढ़ का गुरु घासीदास नेशनल पार्क और राजस्थान का रामगढ़ विषधारी इलाका शामिल है ।
  • इनके अलावा अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वन्यजीव अभयारण्य और बिहार के कैमूर अभ्यारण को भी टाइगर रिजर्व का दर्जा देने की सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है ।

1930 के ‘जंगल सत्याग्रह’ की स्मृति में बनेगा संग्रहालय

  • केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने महाराष्ट्र के पुसद में एक संग्रहालय की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी है । इस संग्रहालय का निर्माण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की अगुवाई में हुई ‘जंगल सत्याग्रह’ की स्मृति में किया जाएगा ।
  • इस परियोजना पर काम दीनदयाल बहुउद्देशीय प्रसारक मंडल की ओर से किया जाना है । इसके सीईओ गजानन पसोदकर ने बताया कि मंडल को केंद्रीय मंत्रालय से इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है ।
  • डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने पुसद में 21 जुलाई 1930 को नागरिक अवज्ञा आंदोलन के हिस्से के रूप में इस आंदोलन की अगुवाई की थी ।

भारत के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर सुभाष भौमिक का निधन

  • भारत के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और मशहूर कोच सुभाष भौमिक का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।
  • पूर्व भारतीय मिडफील्डर सुभाष भौमिक 1970 में एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थे ।
  • सुभाष भौमिक ने मोहन बागान व ईस्ट बंगाल में कोच के रूप में कार्य किया है । उन्हें कोलकाता मैदान का ‘जोस मारिन्हो’ कहा जाता था ।

SKA वेधशाला प्रोजेक्ट में स्विट्जरलैंड शामिल

  • हाल ही में स्विट्जरलैंड SKA ( Square Kilometer Array) वेधशाला प्रोजेक्ट में शामिल हुआ है । इसके साथ ही यह इस वेधशाला के अंतर -सरकारी संस्थापक राष्ट्रों में शामिल होने वाला आठवां देश बन गया है ।
  • यह संस्थापक देश ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में बनने वाली SKAO ( Square Kilometer Array Observatory) के निर्माण में सहयोग करेंगे ।
  • SKAO दुनिया के सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप के निर्माण की एक परियोजना है । ये रेडियो टेलीस्कोप ब्रह्मांड में अदृश्य गैसों का पता लगा सकते हैं और अंतरिक्ष की ब्रह्मांडीय धूल से घिरे क्षेत्रों की भी जानकारी दे सकते हैं ।
  • इस टेलीस्कोप के संचालन, रखरखाव और निर्माण की देखरेख SKAO द्वारा की जाएगी । SKAO के निर्माण की अनुमानित लागत लगभग 2 बिलीयन यूरो है । इसका मुख्यालय यूनाइटेड किंगडम में है ।
  • SKAO के तीन मेजबान देश यूनाइटेड किंग्डम, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका है जबकि संस्थापक देशों में इटली, नीदरलैंड, पुर्तगाल, फ्रांस,चीन तथा स्विट्जरलैंड है ।

Leave a Reply

Scroll to Top