आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 23 August 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 23 August 2022 in Hindi

Today Current Affairs 23 August 2022 in Hindi
उत्तराखंड में देश की पहली व्यवसायिक वेधशाला
अंतरिक्ष गतिविधियों पर नजर रखने वाली अपनी तरह की पहली वेधशाला ( ऑब्जर्वेटरी) उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में लगाई जाएगी । स्टार्टअप दिगंतारा इसे स्थापित करेगा ।
यह पृथ्वी की परिक्रमा लगा रहे 10 सेमी जितने छोटे आकार की वस्तु पर भी नजर रखने में सक्षम होगी । स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस ( SSA) वेधशाला अंतरिक्ष मलवे व सैन्य उपग्रहों की एक-एक गतिविधि पर कड़ी नजर रखने में मदद करेगी ।
भारत में मिली चमगादड़ो की नई प्रजाति
अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की टीम ने भारत और श्रीलंका में चमगादड़ो की एक नई प्रजाति का पता लगाया है । जिसकी लंबी अंगुलियां है ।
शोधकर्ताओं ने चमगादड़ो की नई प्रजाति का नाम ‘मिनिओप्टेरस फिलिप्सी’ रखा है । इनका डेरा गुफाओं और सुरंगों में होता है ।
इस प्रजाति के नमूने श्रीलंका में उवा प्रांत में इदुल्गाशिन्ना गुफा एकत्रित किए गए थे और अब पड़ोसी देश के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में जमा किए गए हैं । प्रारंभिक शोध 2019 में श्रीलंका में किया गया था, लेकिन इसे श्रीलंका और भारत दोनों में पूरा होने में 3 साल लग गए ।
वित्त मंत्री ने CSR और निवेश सम्मेलन 2022 का किया उद्घाटन
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नागालैंड की राजधानी कोहिमा में सतत विकास को मजबूत करने के लिए साझेदारी पर आधारित तीन दिवसीय ‘CSR ( कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी ) और इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन किया ।
IDAN द्वारा आयोजित यह नागालैंड में अपनी तरह का पहला CSR कॉन्क्लेव है । इसका उद्देश्य व्यापार से व्यवसाय और व्यापार से सरकार की बातचीत पर ध्यान केंद्रित करना है ।
इस आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से 100 से अधिक कॉर्पोरेट प्रतिनिधि और निवेशक भाग ले रहे हैं । कॉन्क्लेव का उद्देश्य उद्यमिता, कौशल विकास, नवाचार, शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य और पोषण, कृषि, वन और पर्यावरणीय स्थिरता के विषयगत क्षेत्रों पर विचार-विनिमय और साझेदारी के दायरे को प्रतिबिंबित करना है ।
सुरक्षा बल के महानिरीक्षक नियुक्त किए गए मेजर जनरल प्रवीण छाबड़ा
मेजर जनरल प्रवीण छाबड़ा को सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( NSG) में महानिरीक्षक (अभियान ) नियुक्त किया गया । कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी ।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड , देश का आंतकवाद रोधी बल है । प्रवीण छाबड़ा का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से ढाई साल की अवधि या अगले आदेश तक के लिए होगा ।
एचडीएफसी बैंक में पहली महिला शाखा केरल में खोली
एचडीएफसी में उत्तरी केरल क्षेत्र में कोझिकोड में अपनी पहली महिला शाखा खोली है । इस शाखा में 4 महिला बैंकर होंगी । यह बैंक द्वारा दक्षिण भारत में खोली गई सभी महिला शाखाओं को जोड़ता है और विविधता और समावेश के बैंक के निहित मूल्यों को आगे बढ़ाता है ।