22 January 2022 Current Affairs in Hindi । 22 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 22 January 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 22 January 2022 in Hindi

22 January 2022 Current Affairs in Hindi
22 January 2022 Current Affairs in Hindi

Current Affairs 22 January 2022 in Hindi

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक ज्योति में विलय होगी अमर जवान ज्योति

  • इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की लौ लगभग 50 साल बाद बुझाई जाएगी और अब यह ज्योति राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में विलीन हो जाएगी ।
  • सैन्य अधिकारियों के मुताबिक अमर जवान ज्योति की लौ को शुक्रवार दोपहर को बुझाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की ज्वाला में मिला दिया जाएगा ।
  • यह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट के दूसरी तरफ 400 मीटर की दूरी पर है और अमर जवान ज्योति का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को किया था । इसका निर्माण उन भारतीय सैनिकों की याद में एक स्मारक के रूप में किया गया था,जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हो गए थे ।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया था । इस स्मारक में ग्रेनाइट पर स्वर्ण अक्षरों में 25,942 सैनिकों के नाम अंकित है ।

नेलमंगला को वाटर पॉजिटिव होने का प्रमाण पत्र

  • हाल ही में एक प्रौद्योगिकी कंपनी ABB को कर्नाटक में अपनी नेलमंगला इकाई के लिए ऊर्जा और संसाधन संस्थान से “वाटर पॉजिटिव” प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है ।
  • कंपनी को यह प्रमाण पत्र अपनी नेलमंगला इकाई में 1.24 के वाटर पॉजिटिव सूचकांक को बनाए रखने के लिए मिला है ।
  • कंपनी ने वाटर पॉजिटिव होने के लिए 6R दृष्टिकोण लागू किया था । इसमें जल पुनर्चक्रण, वर्षा जल का उपयोग, रिचार्ज वेल, मीठे पानी के उपयोग में कमी, पानी की खपत की रियल टाइम निगरानी, पुनर्भरण और पानी बचत जैसे तरीके से शामिल थे ।

इंडिया गेट पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा

  • सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए इंडिया गेट पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी ।
  • पीएम मोदी ने कहा कि जब तक प्रतिमा स्थापित नहीं की जाती तब तक नेताजी का होलोग्राम लगाया जाएगा । पीएम मोदी नेताजी की जयंती 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे ।

अरुणाचल में मिला दूसरे विश्व युद्ध के दौरान गायब हुआ अभिमान

  • अरुणाचल प्रदेश में लगभग 77 साल बाद एक लापता द्वितीय विश्व युद्ध के विमान की खोज की गई है ।
  • इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सी-46 परिवहन विमान में दक्षिणी चीन के कुनमिंग से 13 लोग सवार थे , जब यह 1945 की शुरुआत में अरुणाचल प्रदेश राज्य के पहाड़ी हिस्से में तूफानी मौसम में खो गया था ।

एशिया मिनिस्टीरियल कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने की

  • चौथी एशिया मिनिस्टीरियल कॉन्फ्रेंस के दौरान पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि ग्लोबल टाइगर रिकवरी प्रोग्राम और बाघ संरक्षण के प्रति बाघों की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य 4 साल पहले ही हासिल कर लिया गया है ।
  • अब सरकार शेर, डॉल्फिन, तेंदुए और स्नो तेंदुए आदि पर भी ऐसा मॉडल लागू करने पर विचार कर रही है ।

Leave a Reply

Scroll to Top