आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 22 August 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 22 August 2022 in Hindi

Today Current Affairs 22 August 2022 in Hindi
स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से जाने जाएंगे देश के सभी एम्स
केंद्र की मोदी सरकार ने देश भर के सभी 23 एम्स को विशिष्ट नाम देने का प्रस्ताव तैयार किया है । केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव में क्षेत्रीय नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, ऐतिहासिक घटनाओं या क्षेत्र के स्मारकों या उनकी विशिष्ट भौगोलिक पहचान के आधार पर दिल्ली सहित सभी एम्स को विशिष्ट नाम देने की योजना बनाई गई है ।
झारखंड में शुरू की ‘खेती में ब्लॉकचेन तकनीक’
झारखंड कृषि क्षेत्र में ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी को लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है । ब्लॉकचेन को लागू करने का उद्देश्य किसानों को बीज विनिमय योजना और अन्य योजनाओं के तहत प्राप्त बीजों की पारदर्शिता और प्रामाणिकता लाना है ।
कनाड़ा में आयोजित किया जाएगा ’65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन 2022′
65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन 2022 का आयोजन कनाडा के हैलिफैक्स में आयोजित किया जा रहा है ।
इस सम्मेलन से सभी देश पारस्परिक हित और संसदीय सहयोग के मामलों पर चर्चा करने के लिए अन्य राष्ट्रमंडल देशों के साथ बातचीत भी करेंगे ।
भारतीय सांसदों के दल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे ।
महाराष्ट्र में ‘दही हांडी खेल’ को एडवेंचर खेल का दर्जा दिया
महाराष्ट्र राज्य में दही हांडी खेल को अधिकारिक रूप से एडवेंचर खेल का दर्जा देने की घोषणा की है । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसके श्रेणी के तहत भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है ।
पेटीएम ने विजय शेखर शर्मा को फिर से एमडी और सीईओ नियुक्त किया
विजय शेखर शर्मा पेटीएम के एमडी और सीईओ नियुक्त कर दिए गए हैं । उनकी नियुक्ति शेयरधारकों की मीटिंग में मोहर लगा दी गई है । एजीएम में 99.67 फीसदी शेयरधारकों ने विजय शेखर के पक्ष में वोट किया ।