आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 22 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 22 April 2022 in Hindi

Today Current Affairs 22 April 2022 in Hindi
विश्व पृथ्वी दिवस : 22 अप्रैल 2022
दुनियाभर के देश हर साल 22 अप्रैल को Earth Day या पृथ्वी दिवस मनाते हैं । पृथ्वी और इसके वातावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जाता है । इसका उद्देश्य पृथ्वी और पर्यावरण को बचाना है ।
विश्व पृथ्वी दिवस 2022 की थीम -“हमारे ग्रह में निवेश करें ” है ।
‘मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान’ योजना
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान’ योजना प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य के लिए क्रांतिकारी योजना है । उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से इसमें भागीदार बनने का आह्वान किया । राज्य में ‘मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान’ योजना 1 मई से लागू होगी ।
आप के नेता राघव चड्ढा को यंग ग्लोबल लीडर अवॉर्ड
राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को फोरम ऑफ यंग ग्लोबल लीडर्स कमेटी द्वारा यंग ग्लोबल लीडर के रूप में सम्मानित किया गया है । यह फोरम सीमाओं और क्षेत्रों से परे नेताओं के विस्तृत और दीर्घकालिक भविष्य को आकार देने के लिए प्रोत्साहित करता है ।
भारत का पहला शुद्ध हरा हाइड्रोजन संयंत्र
हाल ही में ऑयल इंडिया लिमिटेड ने भारत के पहले शुद्ध हरित हाइड्रोजन संयंत्र की शुरुआत की है । यह संयंत्र असम स्थित है । यह भारत का पहला 99.99% शुद्ध हाइड्रोजन संयंत्र है ।
यह आयन एक्सचेंज मेम्ब्रेन (एईएम) तकनीक का उपयोग करने वाला भारत का पहला संयंत्र है । यह एईएम इलेक्ट्रोलाइज़र सारणी का इस्तेमाल करके उत्पन्न बिजली से हाइड्रोजन का उत्पादन करता है ।
भारतवंशी विवेक लाल को ‘एंटरप्रेन्योर लीडरशिप अवार्ड’
जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के भारतीय-अमेरिकी सीईओ विवेक लाल को रक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ‘इंडो-अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स’ (IACC) द्वारा प्रतिष्ठित एंटरप्रेन्योर लीडरशिप अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा ।
IACC की स्थापना 1968 में की गई थी । यह भारत-अमेरिका के आर्थिक संबंधों को गति देने के लिए गठित द्विपक्षीय प्रकोष्ठ हैं । 53 वर्षीय विवेक लाल को ‘रक्षा एवं उड्डयन क्षेत्र में वैश्विक नेता’ श्रेणी के अवॉर्ड के लिए चुना गया है ।
करंट अफेयर्स FAQ
Q. हाल ही में गुरु तेग बहादुर का कौनसा प्रकाश वर्ष मनाया गया है ?
Ans:- 400वां
Q. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर आए हैं ?
Ans:- ब्रिटेन
Q. हाल ही में डिजिट इंश्योरेंस की एमडी और सीईओ कौन बनी है ?
Ans:- जसलीन पहेली
Q. हाल ही में भारत के नए प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के नियुक्त किया गया है ?
Ans:- प्रो. अजय कुमार सूद