22 April 2022 Current Affairs in Hindi । 22 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 22 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 22 April 2022 in Hindi

22 April 2022 Current Affairs in Hindi
22 April 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 22 April 2022 in Hindi

विश्व पृथ्वी दिवस : 22 अप्रैल 2022

दुनियाभर के देश हर साल 22 अप्रैल को Earth Day या पृथ्वी दिवस मनाते हैं । पृथ्वी और इसके वातावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जाता है । इसका उद्देश्य पृथ्वी और पर्यावरण को बचाना है ।

विश्व पृथ्वी दिवस 2022 की थीम -“हमारे ग्रह में निवेश करें ” है ।

‘मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान’ योजना

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान’ योजना प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य के लिए क्रांतिकारी योजना है । उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से इसमें भागीदार बनने का आह्वान किया । राज्य में ‘मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान’ योजना 1 मई से लागू होगी ।

आप के नेता राघव चड्ढा को यंग ग्लोबल लीडर अवॉर्ड

राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को फोरम ऑफ यंग ग्लोबल लीडर्स कमेटी द्वारा यंग ग्लोबल लीडर के रूप में सम्मानित किया गया है । यह फोरम सीमाओं और क्षेत्रों से परे नेताओं के विस्तृत और दीर्घकालिक भविष्य को आकार देने के लिए प्रोत्साहित करता है ।

भारत का पहला शुद्ध हरा हाइड्रोजन संयंत्र

हाल ही में ऑयल इंडिया लिमिटेड ने भारत के पहले शुद्ध हरित हाइड्रोजन संयंत्र की शुरुआत की है । यह संयंत्र असम स्थित है । यह भारत का पहला 99.99% शुद्ध हाइड्रोजन संयंत्र है ।

यह आयन एक्सचेंज मेम्ब्रेन (एईएम) तकनीक का उपयोग करने वाला भारत का पहला संयंत्र है । यह एईएम इलेक्ट्रोलाइज़र सारणी का इस्तेमाल करके उत्पन्न बिजली से हाइड्रोजन का उत्पादन करता है ।

भारतवंशी विवेक लाल को ‘एंटरप्रेन्योर लीडरशिप अवार्ड’

जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के भारतीय-अमेरिकी सीईओ विवेक लाल को रक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ‘इंडो-अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स’ (IACC) द्वारा प्रतिष्ठित एंटरप्रेन्योर लीडरशिप अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा ।

IACC की स्थापना 1968 में की गई थी । यह भारत-अमेरिका के आर्थिक संबंधों को गति देने के लिए गठित द्विपक्षीय प्रकोष्ठ हैं । 53 वर्षीय विवेक लाल को ‘रक्षा एवं उड्डयन क्षेत्र में वैश्विक नेता’ श्रेणी के अवॉर्ड के लिए चुना गया है ।

करंट अफेयर्स FAQ

Q. हाल ही में गुरु तेग बहादुर का कौनसा प्रकाश वर्ष मनाया गया है ?

Ans:- 400वां

Q. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर आए हैं ?

Ans:- ब्रिटेन

Q. हाल ही में डिजिट इंश्योरेंस की एमडी और सीईओ कौन बनी है ?

Ans:- जसलीन पहेली

Q. हाल ही में भारत के नए प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के नियुक्त किया गया है ?

Ans:- प्रो. अजय कुमार सूद

Leave a Reply

Scroll to Top