आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 21 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 21 February 2022 in Hindi

Today Current Affairs 21 February 2022 in Hindi
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस : 21 फरवरी 2022
- हर साल विश्व भर में 21 फरवरी को “अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस” मनाया जाता है । इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में अपनी भाषा- संस्कृति के प्रति लोगों में रुझान पैदा करना और जागरूकता फैलाना है ।
- संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को ) के सामान्य सम्मेलन 17 नवंबर 1999 में मातृभाषा दिवस मनाने की घोषणा की ।
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2022 की थीम -‘बहुभाषी शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करना : चुनौतियां और अवसर ‘ है ।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने तुंगभद्रा नदी की आरती का ऐलान किया
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने तुंगभद्रा आरती की घोषणा की है । राज्य के दावणेगेरे जिले के हरिहर में तुंगभद्रा आरती परियोजना के हिस्से के रूप में 108 योग मंतपों कि निर्माण की आधारशिला रखी ।
- मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा की नदी के तट को उच्च श्रेणी की पर्यटक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा । सरकार ने हरिहर के व्यापक विकास के लिए कई प्रोजेक्ट तैयार किए हैं ,जो इसी साल शुरू हो जाएंगे ।
- तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित हरिहर शहर का नाम हरिहर के ऐतिहासिक मंदिर के नाम पर पड़ा । नक्काशीदार मूर्तियों वाले मंदिर में हरिहर देवता है, इसमें हरि का अर्थ विष्णु और हर का अर्थ शिव है । होयसला वंश ने इस मंदिर का निर्माण करीब 800 साल पहले करवाया था ।
चेतन घाटे बने आर्थिक विकास संस्थान के नए निदेशक
आर्थिक विकास संस्थान ( Institute of economic growth) के नए निदेशक चेतन घाटे को बनाया गया है । उन्होंने अजीत मिश्रा का स्थान लिया है ।
शाहरुख खान को बनाया गया गेमिंग एप A23 का ब्रांड एंबेसडर
गेमिंग ऐप A23 ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है ।
दादासाहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2022
- मुंबई में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2022 रविवार को आयोजित किए गए ।
- इस आयोजन में आशा पारेख, लारा दत्ता, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी समेत तमाम बड़े सितारों ने इसमें भाग लिया ।
- फिल्म महोत्सव पुष्पा (वर्ष की फिल्म) का जलवा रहा, तो शेरशाह (सर्वश्रेष्ठ फिल्म) रणवीर सिंह (सर्वश्रेष्ठ अभिनेता) कृति सनोन (सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री) का अवार्ड मिला ।