21 February 2022 Current Affairs in Hindi । 21 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 21 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 21 February 2022 in Hindi

21 February 2022 Current Affairs in Hindi
21 February 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 21 February 2022 in Hindi

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस : 21 फरवरी 2022

  • हर साल विश्व भर में 21 फरवरी को “अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस” मनाया जाता है । इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में अपनी भाषा- संस्कृति के प्रति लोगों में रुझान पैदा करना और जागरूकता फैलाना है ।
  • संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को ) के सामान्य सम्मेलन 17 नवंबर 1999 में मातृभाषा दिवस मनाने की घोषणा की ।
  • अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2022 की थीम -‘बहुभाषी शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करना : चुनौतियां और अवसर ‘ है ।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने तुंगभद्रा नदी की आरती का ऐलान किया

  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने तुंगभद्रा आरती की घोषणा की है । राज्य के दावणेगेरे जिले के हरिहर में तुंगभद्रा आरती परियोजना के हिस्से के रूप में 108 योग मंतपों कि निर्माण की आधारशिला रखी ।
  • मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा की नदी के तट को उच्च श्रेणी की पर्यटक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा । सरकार ने हरिहर के व्यापक विकास के लिए कई प्रोजेक्ट तैयार किए हैं ,जो इसी साल शुरू हो जाएंगे ।
  • तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित हरिहर शहर का नाम हरिहर के ऐतिहासिक मंदिर के नाम पर पड़ा । नक्काशीदार मूर्तियों वाले मंदिर में हरिहर देवता है, इसमें हरि का अर्थ विष्णु और हर का अर्थ शिव है । होयसला वंश ने इस मंदिर का निर्माण करीब 800 साल पहले करवाया था ।

चेतन घाटे बने आर्थिक विकास संस्थान के नए निदेशक

आर्थिक विकास संस्थान ( Institute of economic growth) के नए निदेशक चेतन घाटे को बनाया गया है । उन्होंने अजीत मिश्रा का स्थान लिया है ।

शाहरुख खान को बनाया गया गेमिंग एप A23 का ब्रांड एंबेसडर

गेमिंग ऐप A23 ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है ।

दादासाहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2022

  • मुंबई में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2022 रविवार को आयोजित किए गए ।
  • इस आयोजन में आशा पारेख, लारा दत्ता, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी समेत तमाम बड़े सितारों ने इसमें भाग लिया ।
  • फिल्म महोत्सव पुष्पा (वर्ष की फिल्म) का जलवा रहा, तो शेरशाह (सर्वश्रेष्ठ फिल्म) रणवीर सिंह (सर्वश्रेष्ठ अभिनेता) कृति सनोन (सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री) का अवार्ड मिला ।

 

Leave a Reply

Scroll to Top