21 April 2022 Current Affairs in Hindi । 21 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 21 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 21 April 2022 in Hindi

21 April 2022 Current Affairs in Hindi
21 April 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 21 April 2022 in Hindi

राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस : 21 अप्रैल 2022

राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस हर साल 21 अप्रैल को मनाया जाता है । यह दिन उन लोक सेवकों को समर्पित है जो कि देश की प्रगति के लिए कार्य करते हैं , साथ ही नीति निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया करते हैं ।

21 अप्रैल 1947 में गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने अखिल भारतीय सेवाओं का उद्घाटन किया था । इस तरह का पहला समारोह 21 अप्रैल 2006 को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया । इसलिए 2006 से 21 अप्रैल को राष्ट्रीय नागरिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाने लगा ।

पनडुब्बी ‘वगशीर’ लॉन्च की

देश की समुद्री सीमा को अभेद्य बनाने के लिए मझगांव डाक शिपबिल्डर्स ने बुधवार को प्रोजेक्ट 75 के तहत छह पनडुब्बियों में से अंतिम आईएनएस ‘वगशीर’ का जलावतरण किया । दुश्मनों को धूल चटाने में सक्षम इस पनडुब्बी को रक्षा सचिव अजय कुमार ने लांच किया ।

इस पनडुब्बी का नाम सैंडफिश के नाम पर इसका नाम रखा गया है । हिंद महासागर की घातक समुद्री शिकारी मछली के नाम वाली पहली पनडुब्बी वगशीर को दिसंबर 1974 में कमीशन किया गया था । इसे अप्रैल 1997 में सेवा मुक्त कर दिया गया । नई पनडुब्बी अपने पुराने संस्करण का नया अवतार है ।

प्रोजेक्ट 75 की छह पनडुब्बीयाँ – आईएनएस कलवरी , आईएनएस खंडेरी , आईएनएस करंग , आईएनएस वेला, आईएनएस वागीर और आईएनएस वगशीर ।

कीरोन पोलार्ड ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है । लेकिन वह दुनिया भर में निजी टी-20 और टी10 लीग में खेलते रहेंगे ।

वेस्टइंडीज के सुपरस्टार कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज के लिए 15 साल तक खेले , जिसमें उन्होंने 123 वनडे मैच में 2706 रन बनाए और 55 विकेट लिए। पोलार्ड ने आखिरी बार भारत में फरवरी 2022 में खेला था ।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का दूसरा सत्र 24 अप्रैल से

ओलंपियन निशानेबाज मनु भाकर , धावक दुती चंद और तैराक श्रीहरी नटराज सहित कई ओलंपियन बेंगलुरु में 24 अप्रैल से 3 मई तक होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों का हिस्सा होंगे । इसमें 189 विश्वविद्यालय के 3,878 खिलाड़ी 20 विधाओं में भाग लेंगे और 275 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे ।

कर्नाटक राज्य ने इन खेलों को हरित खेल बनाने के लिए पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था सुनिश्चित की है जिसके तहत ‘जीरो वेस्ट’ और ‘जीरो प्लास्टिक’ खेल होंगे । इन खेलों का पहला सत्र भुवनेश्वक में फरवरी 2020 में आयोजित हुआ था

भारत जल्द आयुष चिन्ह जारी करेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत जल्द ही पारंपरिक औषधि उत्पादों को मान्यता देने के लिए आयुष चिन्ह जारी करेगा , जो देश के आयुष उत्पादों की गुणवत्ता को प्रामाणिकता प्रदान करेगा ।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक स्पेशल आयुष मार्क भी बनाने जा रहा है । भारत में बने उच्चतम गुणवत्ता के आयुष प्रॉडक्ट्स पर यह मार्क लगाया जाएगा । ये आयुष मार्क आधुनिक टेक्नोलॉजी के प्रावधानों से युक्त होगा । इससे विश्व भर के लोगों को क्वालिटी आयुष प्रॉडक्ट्स का भरोसा मिलेगा ।

इसके अलावा दो विदेशी नागरिक भारत में आकर आयुष चिकित्सा का लाभ लेना चाहते हैं उनके लिए सरकार की एक और पहल कर रही है । शीघ्र ही, भारत एक विशेष आयुष वीजा कैटेगरी शुरू करने जा रहा है ।

Leave a Reply

Scroll to Top