2022 के पोर्टल एवं ऐप ( Web Portals & App Launched 2022)

Portal and App 2022 in Hindi (2022 के पोर्टल एवं ऐप)

 

2022 के पोर्टल एवं ऐप
2022 के पोर्टल एवं ऐप

 2022 के लॉन्च सभी ऐप और पोर्टल

NIRYAT पोर्टल

🔸भारत को विदेशी व्यापार से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए ‘NIRYAT’ पोर्टल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच किया ।

🔸NIRYAT – National Import-Export Record for Yearly Analysis of Trade.

🔸इस पोर्टल के माध्यम से सभी लोग आयात-निर्यात को लेकर कोई भी जानकारी एक जगह पर पा सकेंगे ।

FRUITS ऐप

🔸किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत वितरित लाभों तक पहुचाने के लिए ‘FRUITS ऐप’ कर्नाटक सरकार ने लॉन्च किया ।

🔸इस ऐप के माध्यम से किसान एकल डिजिटल पहचान के निर्माण के माध्यम से, पीएम किसान के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए भुगतान, विशेष वित्तीय सहायता और जाति प्रमाण पत्र जैसी कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं ।

गतिशक्ति संचार पोर्टल

🔸संसार मंत्रालय ने केंद्रीकृत मार्ग का अधिकार अनुमोदन के लिए ‘गतिशक्ति संचार पोर्टल’ का शुभारंभ किया है ।

🔸पोर्टल को राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन की परिकल्पना क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है ,जो प्रत्येक नागरिक को मुख्य उपयोगिता के रूप में ब्रॉडबैंड बुनियादी ढाँचा, माँग पर प्रशासन और सेवाएं और विशेष रूप से, हमारे देश के नागरिकों का डिजिटल सशक्तिकरण करेंगे ।

आभा मोबाइल ऐप

🔸राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने अपनी आयुष्मान भारत डिजिटल योजना के तहत् स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड रखने के लिए ‘आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता’ यानी ‘आभा मोबाइल ऐप’ की शुरुआत की है ।

🔸यह ऐप पहले NDHM HEALTH RECORD के के नाम से जाना जाता था ।

🔸इस ऐप में उपलब्ध सुविधाओं के माध्यम से व्यक्ति कभी भी और कहीं भी अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकता है ।

e-DAR पोर्टल

🔸सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में e-DAR (ई- विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट ) नामक पोर्टल विकसित किया है ।

🔸e-DAR :- e- Detailed Accident Report

🔸यह पोर्टल कुछ ही क्लिक में सड़क दुर्घटनाओं पर तत्काल जानकारी प्रदान करेगा और दुर्घटना मुआवजे के दावों में तेजी लाने में मदद करेगा ।

‘अवसर’ पोर्टल

🔸जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 11 अप्रैल 2022 को ‘अवसर’ पोर्टल लॉन्च किया ।

🔸इस पोर्टल का उद्देश्य क्षेत्र में युवाओं को उपलब्ध नौकरी के अवसरों के बारे में रियलटाइम में जानकारी प्रदान करना है ।

लोकपाल ऐप

🔸केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा महात्मा गांधी नरेगा के लिए ‘लोकपाल ऐप’ 24 फरवरी 2022 को लांच किया गया ।

🔸’लोकपाल ऐप’ ई-गवर्नेंस की दिशा में एक कदम है, जो पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने में सहयोग होगा ।

🔸यह ऐप दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक मामले पर लोकपाल द्वारा आसान ट्रैकिंग और इन मामलों का समय से निपटान करने के लिए आदेश पारित करने में सक्षम करेगा ।

डिजिटल संसद ऐप

🔸लोकसभा के डिजिटलीकरण और लोगों को संसद के साथ जोड़ने के निरंतर प्रयासों के तहत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के अधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन ‘डिजिटल संसद ऐप’ को 27 जनवरी 2022 को लांच किया ।

🔸इस ऐप की सहायता से संसद सदस्यों , सत्र में उनकी भागीदारी , 1947 से दिए गए बजट भाषणों, 12 वीं लोकसभा से 17 वीं लोकसभा तक की सभा की कार्यवाही के बारे में सामान्य जानकारी भी सुलभ होगी ।

🔸इस ऐप में संसद की कार्यवाही, दिन की प्रमुख खबरों आदि का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा ।

‘स्पाइस एक्सचेंज इंडिया’ पोर्टल

🔸दुनियाभर में भारतीय मसाला निर्यातकों और खरीदारों को जोड़ने के उद्देश्य से भारतीय मसाला बोर्ड ने भारत का पहला वर्चुअल प्लेटफार्म ‘स्पाइस एक्सचेंज इंडिया’ पोर्टल 20 जनवरी 2022 को लांच किया ।

🔸यह प्लेटफार्म देश में अपनी तरह का पहला प्लेटफार्म है ।

🔸इस प्लेटफार्म को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है ।

2022 Portal and App 

Leave a Reply

Scroll to Top