20 October 2022 Current Affairs in Hindi । 20 अक्टूबर 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में “ 20 October 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 20 October 2022 in Hindi

20 October 2022 Current Affairs in Hindi
20 October 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 20 October 2022 in Hindi

विश्व सांख्यिकी दिवस : 20 अक्टूबर 2022

हर साल विश्व सांख्यिकी दिवस 20 अक्टूबर को दुनियाभर में सांख्यिकी के मौलिक सिद्धांतों की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए मनाया जाता है ।

अरमाने गिरिधर होंगे अगले रक्षा सचिव

अरमाने गिरिधर को अगला रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है । भारत सरकार ने कहा कि गिरिधर 31 अक्टूबर 2022 को कार्यभार संभालेंगे । मौजूदा रक्षा सचिव अजय कुमार इसी दिन सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।

इसके अलावा भारत सरकार ने संजय मल्होत्रा को राजस्व विभाग का सचिव नियुक्त किया है । वह 30 नवंबर को तरुण बजाज की सेवानिवृत्ति पर पद ग्रहण करेंगे ।

मलिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष

मलिकार्जुन खड़गे देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं । खड़गे ने 24 साल बाद इतिहास रचते हुए गैर-गांधी अध्यक्ष बने है । मलिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंदी शशि थरूर को 1072 मत मिले ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया । इसके साथ ही दीसा में एक नए एयरबेस की आधारशिला रखी ।

पीएम मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया आज रक्षा क्षेत्र की सक्सेस स्टोरी बन रहा है । भारतीय रक्षा उत्पादों का निर्यात पिछले 8 वर्षों में 8 गुना बढ़ा है । पीएम ने रक्षा निर्यात को 40000 करोड़ रूपए के लक्ष्य तक पहुंचाने की बात कही ।

इसरो के आदित्य L1 मिशन के प्रधान वैज्ञानिक होंगे शंकर सुब्रमण्यम

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के आदित्य L1 मिशन के प्रधान वैज्ञानिक शंकर सुब्रमण्यम होंगे । इसरो ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आदित्य L1 भारत का पहला वेधशाला-श्रेणी का अंतरिक्ष आधारित सौर मिशन है ।

शंकर सुब्रमण्यम बेंगलुरू स्थित यू आर राव सेटेलाइट सेंटर के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक है । शंकर सुब्रमण्यम मित्रों के एस्ट्रोसैट, चंद्रयान फर्स्ट और chandrayaan-2 मिशन में कई प्रकार के योगदान दिया है ।

Leave a Reply

Scroll to Top