आज हम डेली करंट अफेयर्स में “ 20 October 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 20 October 2022 in Hindi

Today Current Affairs 20 October 2022 in Hindi
विश्व सांख्यिकी दिवस : 20 अक्टूबर 2022
हर साल विश्व सांख्यिकी दिवस 20 अक्टूबर को दुनियाभर में सांख्यिकी के मौलिक सिद्धांतों की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए मनाया जाता है ।
अरमाने गिरिधर होंगे अगले रक्षा सचिव
अरमाने गिरिधर को अगला रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है । भारत सरकार ने कहा कि गिरिधर 31 अक्टूबर 2022 को कार्यभार संभालेंगे । मौजूदा रक्षा सचिव अजय कुमार इसी दिन सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।
इसके अलावा भारत सरकार ने संजय मल्होत्रा को राजस्व विभाग का सचिव नियुक्त किया है । वह 30 नवंबर को तरुण बजाज की सेवानिवृत्ति पर पद ग्रहण करेंगे ।
मलिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष
मलिकार्जुन खड़गे देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं । खड़गे ने 24 साल बाद इतिहास रचते हुए गैर-गांधी अध्यक्ष बने है । मलिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंदी शशि थरूर को 1072 मत मिले ।
पीएम नरेंद्र मोदी ने डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया । इसके साथ ही दीसा में एक नए एयरबेस की आधारशिला रखी ।
पीएम मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया आज रक्षा क्षेत्र की सक्सेस स्टोरी बन रहा है । भारतीय रक्षा उत्पादों का निर्यात पिछले 8 वर्षों में 8 गुना बढ़ा है । पीएम ने रक्षा निर्यात को 40000 करोड़ रूपए के लक्ष्य तक पहुंचाने की बात कही ।
इसरो के आदित्य L1 मिशन के प्रधान वैज्ञानिक होंगे शंकर सुब्रमण्यम
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के आदित्य L1 मिशन के प्रधान वैज्ञानिक शंकर सुब्रमण्यम होंगे । इसरो ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आदित्य L1 भारत का पहला वेधशाला-श्रेणी का अंतरिक्ष आधारित सौर मिशन है ।
शंकर सुब्रमण्यम बेंगलुरू स्थित यू आर राव सेटेलाइट सेंटर के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक है । शंकर सुब्रमण्यम मित्रों के एस्ट्रोसैट, चंद्रयान फर्स्ट और chandrayaan-2 मिशन में कई प्रकार के योगदान दिया है ।