आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 20 June 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 20 June 2023 in Hindi
सात्वित-चिराग ने इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता जीती
सात्विक और चिराग शेट्टी ने इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर-1000 टूर्नामेंट मैच में पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया । उन्होंने फाइनल में मलेशिया के आरेन चिया और वुई यिक सोह को 21-17,21-18 से हरा दिया । यह खिताब जीतने भारत की पहली भारतीय जोड़ी है ।
गोरखपुर स्थित गीता प्रेस को मिलेगा 2021 का गांधी शांति पुरस्कार
संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि गांधी शांति पुरस्कार 2021 गीता प्रेस गोरखपुर को प्रदान किया जाएगा । ये पुरस्कार अहिंसक और अन्य गांधीवादी तरीकों के माध्यम से राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है ।
IPS रवि सिंहा बने RAW प्रमुख
आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को रिसर्च एंड विंग (RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है । वे अपना कार्यकाल 30 जून को संभालेंगे । उन्होंने सामंत गोयल का स्थान लिया है ।
यूरोप-एशिया के बीच फाइबर ऑप्टिकल केबल लिंग का निर्माण करेगा
इजराइल भूमध्य सागर और लाल सागर के बीच 254 km फाइबर ऑप्टिक केबल का निर्माण करेगा । साथ ही इजराइल यूरोप, खाड़ी और एशिया के देशों के बीच एक सतत लिंक बनाएगा ।
इजराइल के स्वामित्व वाली ऊर्जा समूह EAPC एक तेल पाइपलाइन के मार्ग के साथ केबल का निर्माण करेगी जो उत्तरी लाल सागर पर अशकलोन के भूमध्य सागरी बंदरगाह से इलियट तक पूरे इजराइल में संचालित होती है ।
भारत ने जीता इंटरकॉन्टिनेंटल कप
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने 5 साल बाद इंटरकॉन्टिनेंटल कप टूर्नामेंट जीत लिया है । उन्होंने रविवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में लेबनान को 2-0 से हराया । इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया ।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भारतीय टीम को इनाम के रूप में ₹1 करोड़ देने की घोषणा की है ।