20 January 2022 Current Affairs in Hindi । 20 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 20 January 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 20 January 2022 in Hindi

20 January 2022 Current Affairs in Hindi
20 January 2022 Current Affairs in Hindi

Current Affairs 20 January 2022 in Hindi

हेलीकॉप्टर ALH Mk-III के निर्यात के लिए मॉरीशस से समझौता

  • मित्र देशों को रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने के केंद्र सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( एचएएल) ने द्वीप राष्ट्र के पुलिस बल के लिए एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH Mk-III) के निर्यात के लिए मॉरशस सरकार के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं ।
  • बेंगलुरु मुख्यालय वाली कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस अनुबंध के साथ ही एचएएल और मॉरीशस सरकार ने तीन दशकों में लंबे समय से चले आ रहे व्यापारिक संबंधों को और मजबूत किया है ।
  • एचएएल के अनुसार (ALH Mk-III ) हेलीकॉप्टर 5.5 टन श्रेणी का एक से अधिक भूमिका वाला, बहु-मिशन बहुमुखी हेलीकॉप्टर है । इसने भारत और विदेशों में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कई जीवन रक्षक मिशनों सहित विभिन्न उपयोगिता भूमिका में अपनी योग्यता साबित की है ।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल बढ़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई । बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का जो कार्यकाल है, उसको 1 अप्रैल 2022 से अगले 3 साल के लिए बढ़ाने का निर्णय कर दिया गया है । अब इसका कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक होगा ।

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान

  • भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास की घोषणा कर दी है । ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेलने पहुंची सोनिया ने कहा कि 2022 उनका आखिरी सीजन होगा ।
  • 35 साल की सानिया भारत की सबसे बड़ी महिला टेनिस स्टार हैं । उन्होंने टेनिस में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत 2003 में की थी । पिछले 19 साल से वह लगातार टेनिस खेल रही है और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत की जीत भी दिलाई है ।
  • सानिया मिर्जा ने अब तक 6 ग्रैंड स्लैम जीते हैं । सानिया मिर्जा ने महिला डबल्स में 2016 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन , 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था । वहीं, मिक्स्ड डबल्स में वह 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीत चुकी है ।

चीन की अध्यक्षता में हुई 2022 की पहली ब्रिक्स शेरपा बैठक

  • वर्ष 2022 की ब्रिक्स शेरपाओं की पहली बैठक चीन की अध्यक्षता में आयोजित की गई । 18-19 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम से हुई इस बैठक के दौरान सदस्य देशों ने वर्ष 2021 में ब्रिक्स की अध्यक्षता को लेकर भारत को धन्यवाद दिया ।
  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि ‘चीनी नेतृत्व में वर्ष 2022 की ब्रिक्स शेरपाओं की पहली बैठक में साल भर के कार्यक्रमों और प्राथमिकताओं को लेकर चर्चा की गई ‘ । बागची ने कहा कि वे ब्रिक्स सहयोग की निरंतरता, आम सहमति और सुदृढ़ीकरण की आशा करते हैं ।
  • ब्रिक्स पांच उभरती हुई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं – ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है ।

पहले भारत-एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी पीएम मोदी करेंगे

  • भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन का पहला अध्याय 27 जनवरी से शुरू होने जा रहा है । इस सम्मेलन में विस्तारित पड़ोसी मुल्कों के साथ भारत के जुड़ाव के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम की आभासी तौर पर मेजबानी करेंगे ।
  • शिखर सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति आभासी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे ।
  • इस सम्मेलन में नेताओं से भारत-मध्य एशिया संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कदमों पर चर्चा करने और क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान करने की उम्मीद है ।

Leave a Reply

Scroll to Top