20 April 2022 Current Affairs in Hindi । 20 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 20 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 20 April 2022 in Hindi

20 April 2022 Current Affairs in Hindi
20 April 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 20 April 2022 in Hindi

ले. जनरल मनोज कुमार कटियार सैन्य अभियान के अगले महानिदेशक नियुक्त

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार को सैन्य अभियान का अगला महानिदेशक नियुक्त किया गया है । वह 1 मई को नया कार्यालय संभालेंगे । इससे पहले वह एक कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कार्य कर रहे थे ।

भारतीय मूल की शांति सेठी को नियुक्त किया गया अमेरिकी उपराष्ट्रपति का कार्यकारी सचिव

अमेरिका की भारतीय मूल की पूर्व नौसेना अधिकारी शांति सेठी को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का कार्यकारी सचिव और रक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है ।

शांति सेठी एक प्रमुख अमेरिकी नौसेना लड़ाकू पोत की पहली भारतीय-अमेरिकी कमांडर रह चुकी है ।

पांपोर में लगेगा जम्मू कश्मीर का पहला सौर ऊर्जा प्लांट

जम्मू कश्मीर का पहला सौर ऊर्जा प्लांट पुलवामा जिले के पांपोर में स्थापित किया जा रहा है । 10 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाले इस प्लांट के निर्माण का काम अगले माह शुरू हो जाएगा ।

तेलंगाना राज्य ‘स्पेसटेक फ्रेमवर्क’ लॉन्च करने वाला पहला राज्य

तेलंगाना अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के लिए मेटावर्स में ‘स्पेसटेक फ्रेमवर्क’ लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य बना है । यह वर्चुअल रियलिटी स्पेस पर आधारित भारत का पहला अधिकारी कार्यक्रम है ।

इसका उद्देश्य अंतरिक्ष तकनीक क्षेत्र में निजी उद्योगों की भागीदारी का समर्थन करना और राज्य को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त ‘वन स्टॉप डेस्टिनेशन’ के रूप में स्थापित करना है ।

विश्व यकृत दिवस 2022

हर साल 19 अप्रैल को विश्व यकृत दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को यकृत से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराना और उनके के प्रति जागरूक करना है ।

Leave a Reply

Scroll to Top