2 May 2022 Current Affairs in Hindi । 2 मई 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 2 May 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 2 May 2022 in Hindi

2 May 2022 Current Affairs in Hindi
2 May 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 2 May 2022 in Hindi

संगीता सिंह सीबीडीटी की नई चेयरपर्सन नियुक्त

भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी संगीता सिंह को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( CBDT) के चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । जेबी महापात्र 30 अप्रैल को सीबीडीटी प्रमुख पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं जिसके बाद संगीता सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।

विनय क्वात्रा बने विदेश सचिव

वरिष्ठ राजनयिक विनय मोहन क्वात्रा ने रविवार को भारत के नए विदेश सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया । उन्होंने हर्षवर्धन श्रृंगला का स्थान लिया,जो शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए ।

विनय क्वात्रा 1988 बैच के IFS अधिकारी हैं । वे और नेपाल में राजदूत रहे हैं । उनकी जिनेवा, चीन में स्थायी मिशन में नियुक्ति हुई । उन्होंने दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में भी सेवाएं दी है ।

नंद मूलचंदानी बने सीआईए के पहले मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी

अमेरिका में भारतीय मूल के आईटी विशेषज्ञ नंद मूलचंदानी को केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) का पहला मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी नियुक्त किया गया है । सीआईए के निदेशक विलियम जे बर्न्स ने नंद मूलचंदानी की नियुक्ति की ।

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मुक्त व्यापार समझौता शुरू

1 मई को भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मुक्त व्यापार समझौता प्रभाव में आ गया है, जिस पर 18 फरवरी को दोनों देशों के बीच हस्ताक्षर किया गया था ।

इस समझौते के बाद कपड़ा, कृषि, ड्राई फूड्स और आभूषण जैसे घरेलू उत्पादन को शून्य सीमा शुल्क के साथ यूएई के मार्केट में भेजा जाएगा । कॉमर्स डिपार्टमेंट के सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने रविवार को नई दिल्ली में न्यू कस्टम्स हाउस में भारत-यूएई CEPA के तहत भारत से यूएई के लिए आभूषण उत्पादों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई ।

पीएम मोदी की 2022 की पहली विदेश यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मई से 3 देशों का दौरा करेंगे । इस दौरान वह 25 कार्यक्रमों में शामिल होंगे और तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उन देशों में हुए लगभग 65 घंटे बिताएंगे ।

पीएम मोदी 7 देशों के 8 नेताओं के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे । पीएम मोदी 2 मई को जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा पर रवाना होंगे । यह इस साल होने वाली उनकी पहली विदेश यात्रा है ।

Leave a Reply

Scroll to Top