19 January 2022 Current Affairs in Hindi । 19 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 19 January 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 19 January 2022 in Hindi

19 January 2022 current affairs in Hindi
19 January 2022 current affairs in Hindi

Current Affairs 19 January 2022 in Hindi

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे देश के अगले सेना उप प्रमुख

केंद्र सरकार ने पूर्वी सेना की कमान संभाल रहे लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को देश का अगला उप सेना प्रमुख बनाने का फैसला किया है । उप सेना प्रमुख के तौर पर 1 फरवरी से लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती की जगह लेंगे । जनरल मोहंती 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।

डेनिस एलिपोव होंगे रूस के भारत में राजदूत

  • रूस ने ऐलान किया है कि वह भारत में अपने मौजूदा राजदूत निकोलाय कुदाशेव को बदलने जा रही है । इसी के साथ रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन की तरफ से आदेश जारी हुआ है कि अब भारत में राजदूत की जिम्मेदारी डेनिस एलिपोव संभालेंगे ।
  • डेनिस एलिपोव इससे पहले रूस के विदेश मंत्रालय में एशियाई विभाग के उप निदेशक रह चुके हैं । उन्हें भारत से जुड़े मामलों का बड़ा जानकर माना जाता है ।

प्रख्यात कार्टूनिस्ट पद्मश्री नारायण देबनाथ का निधन

  • प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट पद्म श्री नारायण देबनाथ का 97 वर्ष की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया । उन्होंने कई बंगाली हास्य पात्रों का निर्माण किया था ।
  • कार्टूनिस्ट देबनाथ बंगाली कॉमिक किरदार ‘बतुल द ग्रेट’, ‘हांडा-भोंदा’, और ‘नोंते फोंते’ के रचयिता थे ।

नेपाल ने भारतीय सीमा से जुड़े प्रांत का नाम मधेश प्रदेश रखा

  • नेपाल ने भारतीय सीमा से जुड़े दक्षिण-पूर्वी प्रांत 2 का नाम मधेश प्रदेश रखा गया है और प्रांत की राजधानी जनकपुर तय की गई है । इस प्रांत का गठन साल 2015 में किया गया था । मधेश प्रदेश की प्रमुख आबादी भारतीय मूल है और मैथिली भाषा प्रमुखता से बोली जाती है ।
  • क्षेत्रफल के मामले में यह नेपाल का सबसे छोटा प्रांत है, लेकिन जनसंख्या के मामले में यह दूसरा सबसे बड़ा प्रांत है । इसकी सीमा दक्षिण में बिहार से लगती है ।
  • भारत के साथ सीमा पर इसके 8 जिले हैं । ये जिला बारा, परसा , रौताहाट, सरलाही, महोत्तरी, धनुष, सिराहा और सप्तरी है ।

विक्रम देव दत्त बने एयर इंडिया के प्रमुख

  • वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विक्रम देव दत्त एयर इंडिया लिमिटेड के प्रमुख एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किए गए हैं ।
  • कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 1993 बैच आईएएस अधिकारी दत्त को अतिरिक्त सचिव के स्तर पर वेतन पर एयर इंडिया लिमिटेड का प्रमुख नियुक्त किया गया है ।

Leave a Reply

Scroll to Top