18 May 2023 Current Affairs in Hindi । 18 मई 2023 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 18 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

18 May 2023 Current Affairs in Hindi
18 May 2023 Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs 18 May 2023 in Hindi

(1) हाल ही में ठाकर केमिकल्स ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?

▶ अरुण गोयल

अन्य महत्वपूर्ण ब्रांड एंबेसडर :-

🔸स्टार स्पोर्ट्स ▶ ऋषभ पंत
🔸HSBC इंडिया▶ विराट कोहली
🔸जियो सिनेमा ▶ रोहित शर्मा
🔸फैशन हाउस गुच्ची ▶ आलिया भट्ट

(2) हाल ही में विश्व दूरसंचार दिवस कब मनाया गया हैं ?

▶ 17 मई

अन्य महत्वपूर्ण दिवस :-

🔸अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस – 1 मई
🔸विश्व हास्य दिवस – 2 मई
🔸अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस- 3 मई
🔸विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस – 3 मई
🔸विश्व सूर्य दिवस – 5 मई
🔸विश्व एथलेटिक्स दिवस – 7 मई
🔸विश्व प्रवासी पक्षी दिवस – 8 मई
🔸विश्व रेडक्रॉस दिवस – 8 मई
🔸राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस- 11 मई
🔸अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस – 12 मई
🔸अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस- 15 मई
🔸अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस – 16 मई

(3) हाल ही में कैबिनेट की बैठक में किस क्षेत्र के लिए ₹17000 करोड़ उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है ?

▶ आईटी हार्डवेयर क्षेत्र

(4) हाल ही में भुवनेश्वर स्थित किस मंदिर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की संरक्षित सूची में शामिल किया है ?

▶ कपिलेश्वर मंदिर

(5) हाल ही में केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किसकी पुस्तक ‘मेड इन इंडिया : 75 ईयर्स ऑफ बिजनेस एंड एंटरप्राइज’ का विमोचन किया है ?

▶ अमिताभ कांत

अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकें :-

🔸रिवोल्यूशनरीज : द अदर स्टोरी ऑफ़ हाउ इंडिया वन इट्स फ्रीडम ➡ संजीव सान्याल

🔸चीफ मिनिस्टर्स डायरी नंबर 1 ➡ हेमंत बिस्वा सरमा

🔸अनजान साक्षी ➡ केके अब्दुल गफ्फार

🔸जादूनामा ➡ अरविंद मंडलोई

🔸स्पेयर ➡ प्रिंस हैरी

🔸इंडियाज नॉलेज सुप्रीमेसी : द न्यू डॉन ➡ डॉ अश्विन फर्नाडीज

🔸धार्मिक नेशन : फ्रीइंग भारत, रिमेकिंग इंडिया ➡ आर जगन्नाथन

(6) हाल ही में किस समूह के अध्यक्ष एसपी हिंदुजा का निधन हो गया है ?

▶ हिंदुजा समूह

(7) पेटीएम की मूल कंपनी ‘वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड’ ने किसे अपना अध्यक्ष और सीओओ बनाया है ?

▶ भावेश गुप्ता

अन्य कंपनियों के अध्यक्ष :-

🔸भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ➡ ए माधवराव

🔸राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) के नए अध्यक्ष ➡ अरुण सिन्हा

🔸भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) के नए अध्यक्ष ➡ कलिकेश सिंह देव

🔸नैसकॉम (NASSCOM) के नए अध्यक्ष ➡ अनंत माहेश्वरी

(8) ‘युगे युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय’ कहाँ स्थापित किया जाएगा ?

▶ नई दिल्ली

(9) हाल ही में किस देश ने इच्छामृत्यु को वैध घोषित किया है ?

▶ पुर्तगाल

(10) हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष के रूप में किसने शपथ ली हैं ?

▶ मनोज सोनी

Leave a Reply

Scroll to Top