18 August 2022 Current Affairs in Hindi । 18 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 18 August 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 18 August 2022 in Hindi

18 August 2022 Current Affairs in Hindi
18 August 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 18 August 2022 in Hindi

जर्मनी में भारतीय समुदाय के पहले प्रतिनिधि चुने गए गुरदीप सिंह रंधावा

गुरदीप सिंह रंधावा को बुधवार को जर्मनी में भारतीय समुदाय के पहले प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है । रंधावा जर्मनी के क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) थुरिंगिया के पहले भारतीय प्रतिनिधि है ।

CDU जर्मनी की सबसे मजबूत राजनीतिक पार्टी है जिसका नेतृत्व वर्तमान में फ्रेडरिक मर्ज कर रहे हैं । रंधावा का काम भारतीय समुदाय की चिंताओं को उठाना और साथ ही उन्हें राजनीतिक रूप से सक्रिय होने के लिए प्रोत्साहित करना है ।

विलियम रूटो बने केन्या के नए राष्ट्रपति

विलियम रूटो ने केन्या के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गया है । इन्हें कुल 50.49% वोट मिले है । विलियम रूटो केन्या के पिछले 9 साल से उपराष्ट्रपति रह चुके हैं ।

केन्या देश अफ्रीका महाद्वीप में स्थित है । इसकी राजधानी नैरोबी है तथा मुद्रा किनियन शिलिंग है ।

मलेशिया करेगा अंतर्राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट ‘सुल्तान अजलन शाह कप 2022 ‘ का आयोजन इपोह (मलेशिया) में किया जाएगा । इस कप का आयोजन हर साल मलेशिया में किया जाता है । ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे ज्यादा बार (10) यह प्रतियोगिता जीती है ।

पंजाब में शुरू किया गया ‘संपीड़ित बायोगैस संयंत्र ‘
पंजाब के संगरूर में एशिया के सबसे बड़े ‘संपीड़ित बायोगैस संयंत्र ‘ का उद्घाटन विकास स्वच्छ और हरित ऊर्जा की दिशा में केंद्र सरकार के प्रयास से हुआ है । इस संयंत्र की कुल क्षमता 33.23 टन CBG प्रतिदिन है

संयंत्र को दो प्रमुख लक्ष्यों के साथ पंजाब में विकसित किया गया है । पहला धान की पराली और पुराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाना और दूसरा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है ।

भारतीय रेलवे ने शुरू किया ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ अभियान

भारतीय रेलवे सुरक्षा बल ने एक अखिल भारतीय अभियान शुरू किया है इसे ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ के नाम से जाना जाता है ।

इस पहल के तहत यात्रियों को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं । इस अभियान के दौरान 365 संदिग्धों को आरपीएफ कर्मियों द्वारा पकड़ा गया और कानूनी कार्रवाई की गई ।

Leave a Reply

Scroll to Top