आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 18 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 18 April 2022 in Hindi

Today Current Affairs 18 April 2022 in Hindi
विश्व धरोहर दिवस : 18 अप्रैल 2022
हर साल 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस या विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है । इस दिवस का उद्देश्य सभी धरोहरों के संरक्षण का काम करना और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है ।
भारत में 8 साल में घटी गरीबी
गरीबी के खिलाफ देश की जंग के बारे में एक अहम जानकारी सामने आई है । विश्व बैंक पॉलिसी की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 8 साल में 12.3% की गिरावट आई है । शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी तेजी से कम हुई है । यह जानकारी विश्व बैंक पॉलिसी रिसर्च के वर्किंग पेपर में यह जानकारी दी गई है ।
आकाश बने हुनरबाज देश की शान के विनर
छोटे पर्दे पर हुनर और हौसले का सबसे बड़ा मुकाबले के विनर आकाश सिंह ने सबको पीछे छोड़ते हुए बाजी मार दी है और हुनरबाज 2022 की चमचमाती ट्रॉफी जीत ली है ।
ऐतिहासिक स्मारकों में अब विशेष दिन नहीं लगेगी टिकट
राष्ट्रीय महत्व के प्राचीन व ऐतिहासिक स्मारक और पुरातत्व स्थलों पर अब दशहरा, होली, महिला दिवस, मकर सक्रांति समेत 21 खास मौकों पर टिकट नहीं लगेगी ।
केंद्र सरकार ने आम लोगों खासकर युवाओं को भारतीय ऐतिहासिक धरोहरों से जोड़ने के मकसद से यह फैसला लिया है । सरकार ने 31 मार्च 2023 तक इन इतिहासिक स्थलों में जाने के लिए 21 मौकों पर टिकट न लेने का आदेश जारी किया है । इसकी जानकारी सभी राज्यों और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को भेज दी गई है ।
इसमें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, वर्ल्ड हेरिटेज डे, वर्ल्ड हेरिटेज वीक सेलिब्रेशन, होली, दशहरा, गणेश उत्सव, शिवजयंती, मकर सक्रांति , सांची उत्सव, अक्षय नवमी ,उदयगिरि परिक्रमा फेस्टिवल , राजरानी म्यूजिक फेस्टिवल , माघ सप्तमी मेला , महाशिवरात्रि, कार्तिक पूर्णिमा , कैलाश मेला, मुक्तेश्वर डांस फेस्टिवल, भुवनेश्वर आदि शामिल है ।
हरियाणा में जीता राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप का खिताब
हरियाणा ने रविवार को 12वीं राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में तमिलनाडु को शूटआउट में 3-1 से हराकर 11 साल बाद खिताब जीत लिया । इससे पहले हरियाणा ने 2011 में खिताब जीता था ।