17 May 2023 Current Affairs in Hindi । 17 मई 2023 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 17 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

17 May 2023 Current Affairs in Hindi
17 May 2023 Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs 17 May 2023 in Hindi

(1) हाल ही में किसने पृथ्वी जैसे दो ग्रह की खोज की है ?

▶ नासा (अमेरिका)

अन्य महत्वपूर्ण :-

🔸मार्च 2023 में नासा ने MAIA मिशन के लिए इटली देश के साथ साझीदारी की है ।

🔸फरवरी 2023 में नासा स्पेस एजेंसी X-57 इलेक्ट्रिक प्लेन उड़ाने की तैयारी में है ।

🔸जनवरी 2023 में नासा ने जियोटेल मिशन के तहत जापान देश के साथ हस्ताक्षर किए हैं ।

(2) हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

▶ रवनीत कौर

अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां :-

🔸सीबीआई (CBI) के नए निदेशक – प्रवीण सूद

🔸भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष ➡ पीटी उषा

🔸उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ➡ पंकज कुमार सिंह

🔸उप प्रमुख, भारतीय नौसेना ➡ वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह

(3) हाल ही में किस देश ने आबादी बढ़ाने के लिए ‘नया युग’ नामक प्रोजेक्ट लॉन्च किया है ?

▶ चीन

अन्य महत्वपूर्ण :-

🔸एशिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन चीन ने लांच की है ।

🔸हाल ही में नेपाल ने चीन के सहयोग से ‘पोखरा रीजनल इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का उद्घाटन किया है ।

(4) हाल ही में 27वीं बार ‘ला लिगा’ का खिताब किस देश ने जीता है ?

▶बार्सिलोना

(5) हाल ही में तेल और गैस क्षेत्र की नियामक संस्था PNGRB का नया चेयरमैन किसे बनाया है ?

▶ अनिल कुमार जैन

(6) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस कब मनाया गया है ?

▶16 मई

(7) हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खोए हुए मोबाइल नंबर का पता लगाने के लिए किस पोर्टल को लॉन्च किया है ?

▶ संचार साथी पोर्टल

(8) आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम कौन बनी है ?

▶ गुजरात टाइटंस

अन्य महत्वपूर्ण :-

🔸आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ➡ यूज़वेंद्र चहल (187 विकेट)

🔸वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 का विजेता ➡ मुंबई इंडियंस

🔸आईपीएल का 1000 वां मुकाबला ➡ मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स

🔸आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला बल्लेबाज ➡ यशस्वी जयसवाल (13 गेंद )

(9) युवाओं को जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करने और उसे रोकने के लिए किस ऐप को लॉन्च किया गया है ?

▶ ‘मेरी लाइफ’ ऐप

(10) हाल ही में भारत और किस देश ने ’50 स्टार्ट-अप एक्सचेंज प्रोग्राम’ लॉन्च किया है ?

▶ बांग्लादेश

Leave a Reply

Scroll to Top