आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 17 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 17 May 2023 in Hindi
(1) हाल ही में किसने पृथ्वी जैसे दो ग्रह की खोज की है ?
▶ नासा (अमेरिका)
अन्य महत्वपूर्ण :-
????मार्च 2023 में नासा ने MAIA मिशन के लिए इटली देश के साथ साझीदारी की है । ????फरवरी 2023 में नासा स्पेस एजेंसी X-57 इलेक्ट्रिक प्लेन उड़ाने की तैयारी में है । ????जनवरी 2023 में नासा ने जियोटेल मिशन के तहत जापान देश के साथ हस्ताक्षर किए हैं । |
(2) हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
▶ रवनीत कौर
अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां :-
????सीबीआई (CBI) के नए निदेशक – प्रवीण सूद ????भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष ➡ पीटी उषा ????उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ➡ पंकज कुमार सिंह ????उप प्रमुख, भारतीय नौसेना ➡ वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह |
(3) हाल ही में किस देश ने आबादी बढ़ाने के लिए ‘नया युग’ नामक प्रोजेक्ट लॉन्च किया है ?
▶ चीन
अन्य महत्वपूर्ण :-
????एशिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन चीन ने लांच की है । ????हाल ही में नेपाल ने चीन के सहयोग से ‘पोखरा रीजनल इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का उद्घाटन किया है । |
(4) हाल ही में 27वीं बार ‘ला लिगा’ का खिताब किस देश ने जीता है ?
▶बार्सिलोना
(5) हाल ही में तेल और गैस क्षेत्र की नियामक संस्था PNGRB का नया चेयरमैन किसे बनाया है ?
▶ अनिल कुमार जैन
(6) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस कब मनाया गया है ?
▶16 मई
(7) हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खोए हुए मोबाइल नंबर का पता लगाने के लिए किस पोर्टल को लॉन्च किया है ?
▶ संचार साथी पोर्टल
(8) आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम कौन बनी है ?
▶ गुजरात टाइटंस
अन्य महत्वपूर्ण :-
????आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ➡ यूज़वेंद्र चहल (187 विकेट) ????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 का विजेता ➡ मुंबई इंडियंस ????आईपीएल का 1000 वां मुकाबला ➡ मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स ????आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला बल्लेबाज ➡ यशस्वी जयसवाल (13 गेंद ) |
(9) युवाओं को जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करने और उसे रोकने के लिए किस ऐप को लॉन्च किया गया है ?
▶ ‘मेरी लाइफ’ ऐप
(10) हाल ही में भारत और किस देश ने ’50 स्टार्ट-अप एक्सचेंज प्रोग्राम’ लॉन्च किया है ?
▶ बांग्लादेश