आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 17 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 17 April 2022 in Hindi

Today Current Affairs 17 April 2022 in Hindi
पीएम मोदी ने किया गुजरात में 108 फीट ऊंची हनुमान मूर्ति का अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर गुजरात के मोरबी में राम भक्त की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हनुमान जी अपनी भक्ति से, अपने सेवा भाव से, सबको जोड़ते हैं ।
भारतवंशी रचना सचदेव को माली में राजदूत नियुक्त किया
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल की अमेरिकी राजनयिक रचना सचदेव कोरहोनेन को माली में अपना राजदूत नामित किया है ।
रचना सचदेव ने अमेरिकी विदेश सेवा से अपने करियर की शुरुआत की थी । वह मौजूदा समय में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के निकट पूर्वी मामलों के संयुक्त कार्यकारी ब्यूरो और दक्षिण व मध्य एशियाई ब्यूरो के उप सहायक सचिव व कार्यकारी निदेशक पद पर कार्यरत है ।
‘e-DAR’ पोर्टल विकसित
सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ‘e-DAR’ पोर्टल विकसित किया है । ‘e-DAR’ का अर्थ है e-Detailed Accident Report ( ई-विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट) है ।
यह वेब पोर्टल सरकार द्वारा बीमा कंपनियों के परामर्श से तैयार किया गया है । यह सड़क दुर्घटनाओं की तत्काल जानकारी प्रदान करेगा ।यह दुर्घटना मुआवजे के दावों में तेजी लाने में भी मदद करेगा ।
प्रभात पटनायक को दिया गया ‘मैल्कम आदिसेशिया’ पुरस्कार 2022
जाने-माने भारतीय अर्थशास्त्र और राजनीतिक टिप्पणी कार प्रभात पटनायक को मैल्कम आदिसेशिया पुरस्कार 2022 के लिए चुना गया है ।
राजा परवेज अशरफ पाकिस्तान नेशनल असेंबली के नए अध्यक्ष
पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता राजा परवेज अशरफ को नेशनल असेंबली के नए अध्यक्ष चुने गए हैं । राजा परवेज निर्विरोध सदन के अध्यक्ष चुने गए ।