आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 16 September 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 16 September 2022 in Hindi

Today Current Affairs 16 September 2022 in Hindi
विश्व ओजोन दिवस : 16 सितंबर 2022
अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस प्रत्येक वर्ष 16 सितंबर को मनाया जाता है । यह दिवस मनाने का उद्देश्य सभी देशों को हमारी ओजोन परत को संरक्षित करने के लिए पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करता है ।
विश्व ओजोन दिवस 2022 की थीम -‘ मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल @35 : पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करने वाला वैश्विक सहयोग ‘ है ।
सुनील बर्थवाल नए वाणिज्य सचिव
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुनील बर्थवाल को वाणिज्य सचिव बनाया गया है । बिहार कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी सुनील बर्थवाल अभी श्रम और रोजगार मंत्रालय में सचिव हैं । कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से वाणिज्य विभाग में विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
सुनील बर्थवाल , बीवीआर सुब्रह्मण्यम की जगह वाणिज्य सचिव का पद संभालेंगे, जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं । बीवीआर सुब्रह्मण्यम को भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन में 2 साल की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर भारत व्यापार संवर्धन संगठन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ।
अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज का नाम पीएम मोदी के नाम पर
अहमदाबाद नगर निगम ( AMC) मेट मेडिकल कॉलेज का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर होने जा रहा है । AMC की स्थायी समिति ने कॉलेज का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा है ।
AMC की कार्यकारिणी बैठक 14 सितंबर को हुई थी, जिसमें बैठक में सर्व समिति से मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज करने का निर्णय लिया गया है ।
जस्टिस अरुण मिश्रा को एशिया पैसिफिक फोरम का सदस्य चुना
नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन इंडिया के अध्यक्ष जस्टिस अरुण मिश्रा को आज एशिया पैसिफिक फोरम के सदस्य के रूप में चुना गया । एशिया पैसिफिक फोरम की 27वीं ऑनलाइन वार्षिक आम बैठक में यह फैसला लिया गया ।
साथ ही उनको एपीएफ गवर्नेंंस कमेटी और ग्लोबल अलायंस ऑफ़ नेशनल ह्यूमन राइट्स इंस्टीट्यूशंस के ब्यूरो सदस्य के रूप में चुना गया ।
कोलकाता में एशिया का दूसरा सबसे गहरा स्टेशन
कोलकाता मेट्रो ऐतिहासिक की परियोजना पर काम कर रही है जिसके तहत देश में पहली बार मेट्रो गंगा नदी के नीचे से दौड़ेगी । इतना ही नहीं, अगर सब कुछ ठीक रहा तो देश को अगले वर्ष जनवरी तक देश को एशिया का दूसरा सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन भी मिल जाएगा ।
एशिया का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन हांगकांग में है, जिसकी गहराई करीब 60 मीटर है । वहीं हावड़ा शहर मेट्रो स्टेशन जमीन से 33 मीटर नीचे होगा ।
भारतवंशी शेफाली राजदान नीदरलैंड में नियुक्त हुई अमेरिकी राजदूत
भारतीय मूल की अमेरिकी राजनीतिक कार्यकर्ता शेफाली राजदान दुग्गल को नीदरलैंड में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है । अमेरिकी सीनेट ने इस पद के लिए ध्वनि मत से शेफाली राजदान के नाम की पुष्टि की । हरिद्वार में जन्मी शेफाली राजदान कश्मीरी पंडित समुदाय से ताल्लुक रखती है ।