आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 16 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 16 May 2023 in Hindi
(1) भारतीय नौसेना ने रविवार को अपने खतरनाक युद्धपोत INS मोरमुगाओ विंध्वंसक से किस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
▶ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
(2) हाल ही में सीबीआई (CBI) के नए निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
▶ प्रवीण सूद
अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां :-
🔸भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष ➡ पीटी उषा 🔸उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ➡ पंकज कुमार सिंह 🔸उप प्रमुख, भारतीय नौसेना ➡ वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह |
(3) हाल ही में किसने विधायी प्रारूपण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया है ?
▶ अमित शाह
(4) हाल ही में किन देशों के बीच संयुक्त अभ्यास ‘समुद्र शक्ति’ का चौथा संस्करण शुरू हुआ है ?
▶ भारत और इंडोनेशिया
अन्य महत्वपूर्ण सैन्य अभ्यास :- 🔸’वीर गार्जियन 2023′ सैन्य अभ्यास – भारत और जापान |
(5) हाल ही में सबसे बड़े ग्रह शनि के 62 नए उपग्रह खोजे गए हैं । शनि ग्रह के पास कुल कितने उपग्रह हो गए हैं ?
▶ 145 उपग्रह (चंद्रमा)
(6) कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन करेंगे ?
▶ केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरूगन
(7) हाल ही में 15 मई को ‘अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस’ मनाया गया । इस वर्ष 2023 की थीम क्या है ?
▶ परिवार और जनसांख्यिकी परिवर्तन
अन्य महत्वपूर्ण दिवस :- 🔸अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस – 1 मई 🔸विश्व हास्य दिवस – 2 मई 🔸अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस- 3 मई 🔸विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस – 3 मई 🔸विश्व सूर्य दिवस – 5 मई 🔸विश्व एथलेटिक्स दिवस – 7 मई 🔸विश्व प्रवासी पक्षी दिवस – 8 मई 🔸विश्व रेडक्रॉस दिवस – 8 मई 🔸राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस- 11 मई 🔸अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस – 12 मई |
(8) हाल ही में मुंबई समुद्री राजमार्ग का नाम किसके नाम पर रखे जाने की घोषणा की गई है ?
▶ छत्रपति संभाजी महाराज
(9) हाल ही में बांग्लादेश और म्यांमार के समुद्री तटों पर किस चक्रवात ने दस्तक दी है ?
▶ चक्रवात मोचा
(10) हाल ही में थाईलैंड पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक किसने जीते हैं ?
▶ प्रमोद भगत