16 January 2022 Current Affairs in Hindi । 16 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 16 January 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 16 January 2022 in Hindi

16 January 2022 Current Affairs in Hindi
16 January 2022 Current Affairs in Hindi

Current Affairs 16 January 2022 in Hindi

अब हर साल 23 जनवरी से होगी गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत

  • गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती से शुरू होगी । इससे पहले बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत की गई थी ।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के रुख के अनुकूल है जो भारत के इतिहास और संस्कृति के अहम पहलुओं को मनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है ।
  • इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मरण दिवस , 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार पटेल की जयंती ), 15 नवंबर जनजातीय दिवस (बिरसा मुंडा जयंती ), 26 नवंबर को संविधान दिवस और 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस (गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों की याद में ) शामिल है ।

सिडनी टेनिस क्लासिक टूर्नामेंट का खिताब रूस के असलान ने जीता

  • पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे का 2019 के बाद पहला एटीपी खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया । ब्रिटेन के 34 वर्षीय मरे को सिडनी टेनिस क्लासिक टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में रूसी खिलाड़ी असलान करत्सेव के हाथों 3-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा ।
  • महिला वर्ग के फाइनल में भी नौवें नंबर की स्पेनिश खिलाड़ी पाउला बडोसा ने सिडनी टाइटल का खिताब अपने नाम किया । बडोसा ने दुनिया की चौथी रैंक वाली चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजीकोवा को खिताबी मुकाबले में 6-3, 4-6, 7-6 से हराया ।

हर साल 16 जनवरी को मनाया जाएगा नेशनल स्टार्ट-अप डे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्टार्ट-अप्स के साथ बातचीत के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए ऐलान किया कि अब से हर साल 16 जनवरी को ‘राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा ।
  • पीएम मोदी ने उद्यमशीलता, इनोवेशन को सरकारी प्रक्रियाओं के जाल से मुक्त कराने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि इन्नोवेस को प्रमोट करने के लिए संस्थागत तंत्र का निर्माण करना बेहद जरूरी है ।
  • ग्लोबल इन्नोवेशन इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में बहुत सुधार आया है । वर्ष 2015 में इस रैंकिंग में भारत 81वें नंबर पर था, अब इनोवेशन इंडेक्स में भारत 46वें नंबर पर है ।

पीएम मोदी ने त्रिपुरा-बांग्लादेश के बीच नए हाईवे को दी मंजूरी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक बड़ा फैसला किया है । इसके मद्देनजर त्रिपुरा और बांग्लादेश को जोड़ने के लिए एक और हाईवे बनाया जाएगा । इस हाईवे की मदद से पड़ोसी देश बांग्लादेश के कोमिला शहर को त्रिपुरा के उदयपुर से जोड़ा जा सकेगा । इस प्रस्तावित परियोजना के लिए शुरुआती सर्वेक्षण का काम पहले ही पूरा हो चुका है ।
  • मामले में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने शनिवार को बताया कि भारत सरकार ने त्रिपुरा में गोमती जिले के उदयपुर को सिपाहीजाला जिले के सोनमुरा से होकर कोमिला से जोड़ने वाले एक नए हाईवे को मंजूरी दी है ।

मध्यप्रदेश में बनेगा ऑनलाइन गेमिंग विनियमन के लिए कानून

  • मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून का निर्माण करेगी । सरकार ने ऑनलाइन गेम्स को विनियमित करने वाले कानून का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा ।
  • एक बार कानून लागू होने के बाद मध्य प्रदेश ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने वाला भारत का आठवां राज्य बन जाएगा । इससे पहले आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, सिक्किम, नागालैंड और कर्नाटक ने कानून बनाकर ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है ।
  • ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन भारत में ऑनलाइन स्किल गेमिंग के लिए शीर्ष निकाय के रूप में कार्य करता है । इसे मई 2016 में स्थापित किया गया था और यह पारदर्शिता और जिम्मेदार गेमिंग के सिद्धांतों पर आधारित है ।

Leave a Reply

Scroll to Top