आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 14 October 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 14 October 2022 in Hindi
Today Current Affairs 14 October 2022 in Hindi
अब्दुल लतीफ रशीद बने इराक के नए राष्ट्रपति
इराक की संसद ने कुर्द राजनेता अब्दुल लतीफ रशीद को राष्ट्रपति के रूप में चुन लिया है । इराक में नए राष्ट्रपति के चयन को लेकर पिछले 1 साल से गतिरोध चल रहा था । ये बरहम सालिह का स्थान लेंगे ।
डोपिंग के मामले में कमलप्रीत कौर पर 3 साल का प्रतिबंध
भारत की सबसे बेहतरीन एथलीट में शामिल चक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर पर 3 साल का बैन लगाया गया है । एथलेटिक इंटीग्रिटी इकाई ने डोपिंग के मामले में उन पर कार्रवाई की है । उनका 29 मार्च 2022 से प्रभावी होगा और मार्च 2025 में खत्म होगा ।
भारत का पहला स्लेंडर लोरिस अभयारण्य
किसी एक प्रजाति अथवा विशिष्ट प्रजाति के संरक्षण के लिए अभयारण्य का गठन किया जाता है । इनकी घोषणा राज्य सरकार द्वारा की जाती है । इनमें जानवरों को चराने, लकड़ी इकट्ठा करने एवं पर्यटन की अनुमति होती है , किंतु मानव निवास प्रतिबंधित होता है ।
कदुवर स्लेंडर लोरिस अभयारण्य भारत के पहले स्लेंडर लोरिस अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया है । यह अभयारण्य तमिलनाडु के करूर और डिंडीगुल जिले में विस्तारित वन क्षेत्र के कुल 11,806 हेक्टेयर में फैला हुआ है ।
भारत और श्रीलंका के मूल निवासी लोरिस की एक प्रजाति है । उष्णकटिबंधीय वर्षा वन, झाड़ीदार जंगल, अर्ध पर्णपाती वन और दलदल मुख्य रूप से उनका निवास स्थल है । यह छोटे निशाचर स्तनधारी होते हैं, जो अपना अधिकांश समय पेड़ों पर व्यतीत करते हैं ।
हिमाचल प्रदेश ‘वाटर स्पोर्ट्स सेंटर’ का उद्घाटन किया
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक जल क्रीड़ा केंद्र का उद्घाटन किया । हिमाचल प्रदेश में अपनी तरह का पहला वाटर स्पोर्ट्स सेंटर भारतीय खेल प्राधिकरण और राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया है ।
यह केंद्र रोइंग,कैनोइंग और कायाकिंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स में एथलीटों को परीक्षण देने के लिए समर्पित होगा ।
हैदराबाद में आयोजित हुआ दूसरा संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक सूचना कांग्रेस
दूसरा संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक सूचना कांग्रेस
जो संयुक्त राष्ट्र और विज्ञान और प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष विभाग द्वारा हैदराबाद में आयोजित किया जा रहा है ।
पांच दिवसीय कांग्रेस भू-स्थानिक जानकारी पर काम करने वाले वैज्ञानिकों, नीति निर्माताओं स्टार्टअप और गैर सरकारी संगठनों को एक मंच पर ला रहा है ।