14 November 2022 Current Affairs in Hindi । 14 नवंबर 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 14 November 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 14 November 2022 in Hindi

14 November 2022 Current Affairs in Hindi
14 November 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 14 November 2022 in Hindi

भारतीय मूल के वेंकी रामकृष्णन को मिला ‘आर्डर ऑफ मेरिट’ अवार्ड

नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर वेंकी रामकृष्णन को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया गया है । उन्हें यह सम्मान किंग चार्ल्स तृतीय ने विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया है ।

वेंकी रामकृष्णन का जन्म दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के चिदंबरम में हुआ था । उन्हें 2009 में रसायन के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ।

ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड की शुरुआत किंग एडवर्ड सप्तम द्वारा 1902 में की गई थी । इसे महाराजा या महारानी के द्वारा सशस्त्र बलों , विज्ञान, कला और साहित्य, संस्कृति आदि को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया जाता है ।

मेहुली घोष ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक

भारत की मेहुली घोष ने शनिवार को एशियन एयरगन चैंपियनशिप 2022 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है । मेहुली घोष ने फाइनल में दक्षिण कोरिया निशानेबाज यूनुंग चो को 16-12 से हराया ।

श्रीलंका 2024 में करेगा अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी

आईसीसी ने रविवार को 2024 से 2027 तक होने वाले अंडर-19 क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है । श्रीलंका को 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है । वहीं 2026 में यह टूर्नामेंट जिंबाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाएगा ।

2025 में अंडर 19 महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मलेशिया और थाईलैंड को संयुक्त रूप से मिले हैं । वहीं 2027 में इसका आयोजन बांग्लादेश और नेपाल में संयुक्त रूप से किया जाएगा ।

काशी से दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज का सफर

उत्तर प्रदेश के काशी से दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा 10 जनवरी 2023 से शुरू होगी । वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक 3200 किलोमीटर का सफर करीब 50 दिनों में तय किया जाएगा । वाराणसी के रविदास घाट से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा विलास क्रूज के टाइम टेबल का विमोचन किया ।

50 दिनों के लिए यात्रा भारत और बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेगी तथा 50 से अधिक अहम जगहों पर रुकेगी ।

इंग्लैंड ने जीता T20 चैंपियनशिप 2022 का खिताब

T20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब इंग्लैंड ने जीत लिया है । मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में उसने पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया ।

इस जीत के साथ ही वह 2 बार इस खिताब को जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है । इससे पहले साल 2010 में यह खिताब जीता था ।

फिल्म निर्माता-निर्देशक राकेश कुमार का निधन

दिग्गज फिल्म राइटर निर्माता-निर्देशक राकेश कुमार का मुंबई में निधन हो गया । वह 81 वर्ष के थे । रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म निर्माता कैंसर से पीड़ित थे ।

राकेश कुमार को ‘खून पसीना’, ‘दो और दो पांच’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘याराना’ , ‘जॉनी आई लव यू ” फिल्मों के लिए जाना जाता है ।

Leave a Reply

Scroll to Top