आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 14 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 14 May 2023 in Hindi
(1) ग्लोबल एनर्जी मॉनिटर की रिपोर्ट के अनुसार तेल पाइपलाइन विकसित करने वाले शीर्ष 5 देशों में भारत का नाम शामिल है । उन चार देशों का क्या नाम है ?
➡ अमेरिका, इराक, ईरान और तंजानिया
(2) किस आईआईटी ने 30 सेकंड में दूध में मिलावट की पहचान करने वाली डिवाइस बनाई है ?
➡ आईआईटी मद्रास
अन्य महत्वपूर्ण :-
🔸जनवरी 2023 में आईआईटी रुड़की ने उच्च क्षमता वाला पेरोव्स्काइट सोलर सेल विकसित किया है । 🔸जनवरी 2023 में आईआईटी मद्रास ने BharOS नामक मोबाइल फोन के लिए एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है । 🔸जनवरी 2023 में गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसवपूर्व देखभाल सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आईआईटी रुड़की ने ‘ स्वस्थ गर्भ’ ऐप विकसित किया है । |
(3) गगन उपग्रह प्रणाली पर नेविगेशन वाला पहला एयरफील्ड कौन सा बना है ?
➡ आईएनएस हंस (गोवा)
(4) हाल ही में विश्व मेला व्यापार दिवस (मई महीने का दूसरा शनिवार) कब मनाया गया है ?
➡13 मई
अन्य महत्वपूर्ण दिवस :- 🔸अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस – 1 मई 🔸विश्व हास्य दिवस – 2 मई 🔸अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस- 3 मई 🔸विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस – 3 मई 🔸विश्व सूर्य दिवस – 5 मई 🔸विश्व एथलेटिक्स दिवस – 7 मई 🔸विश्व प्रवासी पक्षी दिवस – 8 मई 🔸विश्व रेडक्रॉस दिवस – 8 मई 🔸राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस- 11 मई 🔸अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस – 12 मई |
(5) हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कोच कौन बने हैं ?
▶ ग्रांट ब्रैडबर्न (न्यूजीलैंड)
(6) T20 क्रिकेट में 550 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर कौन बन गए हैं ?
▶ राशिद खान (अफगानिस्तान)
अन्य महत्वपूर्ण :-
🔸ICC महिला टी-20 विश्व कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता है । 🔸सूर्यकुमार यादव को विजडेन अल्मनैक का प्रमुख T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना है । |
(7) हाल ही में हुए कर्नाटक चुनाव में किस पार्टी ने जीत हासिल की है ?
▶ कांग्रेस (136 सीट )
(8) हाल ही में कहाँ ‘मोनलम चेनमो’ उत्सव शुरू हुआ है ?
▶ लेह
अन्य महत्वपूर्ण उत्सव :- 🔸गान नगाई उत्सव ▶ मणिपुर 🔸इमोइनु इरप्ता महोत्सव ▶ मणिपुर 🔸चेरचेरा महोत्सव ▶ छत्तीसगढ़ 🔸अय्यनूर अम्मनूर ▶ तमिलनाडु |
(9) हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेता ने डिलीवरी एप ‘वायु’ लॉन्च किया है ?
▶ सुनील शेट्टी
(10) हाल ही में ‘चलने के अधिकार’ को लागू करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
▶पंजाब
अन्य महत्वपूर्ण :- 🔸पंजाब सरकार ने गानों में हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया । 🔸एशिया की सबसे बड़े ‘कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट’ का उद्घाटन पंजाब में हुआ । 🔸पंजाब सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर्ताओं को मासिक वजीफा देने की घोषणा की है । 🔸पंजाब में एक विधायक एक पेंशन स्कीम लागू की गई है । |