14 May 2023 Current Affairs in Hindi । 14 मई 2023 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 14 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

14 May 2023 Current Affairs in Hindi
14 May 2023 Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs 14 May 2023 in Hindi

(1) ग्लोबल एनर्जी मॉनिटर की रिपोर्ट के अनुसार तेल पाइपलाइन विकसित करने वाले शीर्ष 5 देशों में भारत का नाम शामिल है । उन चार देशों का क्या नाम है ?

➡ अमेरिका, इराक, ईरान और तंजानिया

(2) किस आईआईटी ने 30 सेकंड में दूध में मिलावट की पहचान करने वाली डिवाइस बनाई है ?

➡ आईआईटी मद्रास

अन्य महत्वपूर्ण :-

????जनवरी 2023 में आईआईटी रुड़की ने उच्च क्षमता वाला पेरोव्स्काइट सोलर सेल विकसित किया है ।

????जनवरी 2023 में आईआईटी मद्रास ने BharOS नामक मोबाइल फोन के लिए एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है ।

????जनवरी 2023 में गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसवपूर्व देखभाल सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आईआईटी रुड़की ने ‘ स्वस्थ गर्भ’ ऐप विकसित किया है ।

(3) गगन उपग्रह प्रणाली पर नेविगेशन वाला पहला एयरफील्ड कौन सा बना है ?

➡ आईएनएस हंस (गोवा)

(4) हाल ही में विश्व मेला व्यापार दिवस (मई महीने का दूसरा शनिवार) कब मनाया गया है ?

➡13 मई

अन्य महत्वपूर्ण दिवस :-
????अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस – 1 मई
????विश्व हास्य दिवस – 2 मई
????अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस- 3 मई
????विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस – 3 मई
????विश्व सूर्य दिवस – 5 मई
????विश्व एथलेटिक्स दिवस – 7 मई
????विश्व प्रवासी पक्षी दिवस – 8 मई
????विश्व रेडक्रॉस दिवस – 8 मई
????राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस- 11 मई
????अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस – 12 मई

(5) हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कोच कौन बने हैं ?

▶ ग्रांट ब्रैडबर्न (न्यूजीलैंड)

(6) T20 क्रिकेट में 550 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर कौन बन गए हैं ?

▶ राशिद खान (अफगानिस्तान)

अन्य महत्वपूर्ण :-

????ICC महिला टी-20 विश्व कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता है ।

????सूर्यकुमार यादव को विजडेन अल्मनैक का प्रमुख T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना है ।

(7) हाल ही में हुए कर्नाटक चुनाव में किस पार्टी ने जीत हासिल की है ?

▶ कांग्रेस (136 सीट )

(8) हाल ही में कहाँ ‘मोनलम चेनमो’ उत्सव शुरू हुआ है ?

▶ लेह

अन्य महत्वपूर्ण उत्सव :-
????गान नगाई उत्सव ▶ मणिपुर
????इमोइनु इरप्ता महोत्सव ▶ मणिपुर
????चेरचेरा महोत्सव ▶ छत्तीसगढ़
????अय्यनूर अम्मनूर ▶ तमिलनाडु

(9) हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेता ने  डिलीवरी एप ‘वायु’ लॉन्च किया है ?

▶ सुनील शेट्टी

(10) हाल ही में ‘चलने के अधिकार’ को लागू करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?

▶पंजाब

अन्य महत्वपूर्ण :-
????पंजाब सरकार ने गानों में हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया ।

????एशिया की सबसे बड़े ‘कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट’ का उद्घाटन पंजाब में हुआ ।

????पंजाब सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर्ताओं को मासिक वजीफा देने की घोषणा की है ।

????पंजाब में एक विधायक एक पेंशन स्कीम लागू की गई है ।

Leave a Reply

Scroll to Top