आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 14 January 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 14 January 2022 in Hindi

Current Affairs 14 January 2022 in Hindi
कुंबलांगी बना भारत का पहला सैनेटरी नैपकिन मुक्त गांव
- केरल का कुंबलांगी गांव देश का पहला गांव है जो सैनेटरी नैपकिन मुक्त गांव बनने जा रहा है । इस बात की जानकारी केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को दी है ।
- एक अभियान के तहत इस गांव के महिलाओं को 5000 विशेष मैनस्ट्रुअल कप बांटे जाएंगे जो वह अपनी मासिक धर्म में इस्तेमाल करेगी ।
- एचएलएल प्रबंधन अकादमी की ‘थिंगल’ योजना इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ गठजोड़ के बाद एर्नाकुलम संसदीय क्षेत्र में यह अभियान चलाया जा रहा है ।
भारत और ब्रिटेन के बीच दिल्ली में मुक्त बाजार वार्ता शुरू
- भारत में ब्रिटेन के बीच गुरुवार को दिल्ली में औपचारिक मुक्त व्यापार अनुबंध (FTA) के लिए वार्ता शुरुआत होगी । इससे दोनों देशों के बीच लोगों और वस्तुओं की मुक्त आवाजाही का रास्ता साफ होगा ।
- इससे दोनों के बीच अरबों पाउंड का द्विपक्षीय व्यापार भी सुलभ होगा । वार्ता में ब्रिटेन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री ऐनी-मैरी ट्रेवेलियन ने और भारत की ओर से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भाग लिया ।
- भारत-ब्रिटेन जॉइंट मीडिया स्टेटमेंट ने बताया कि दोनों देश फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के जरिए 2030 तक अपने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाकर दोगुना तक ले जाएंगे । FTA संपन्न होने से पहले भारत और ब्रिटेन के बीच समझौता और वार्ता का दौर चलेगा जिसका पहला राउंड 17 जनवरी को शुरू होने वाला है । उसके बाद के राउंड वार्ता हर 5 हफ्ते बाद होगी ।
हरियाणा की नर्सिंग नीति को मंजूरी
- हाल ही में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के लिए नर्सिंग नीति घोषणा की है । उन्होंने यह घोषणा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान की है ।
- इस घोषणा के साथ ही यह नीति 1 जनवरी 2022 से लागू हो गई है । नर्सिंग कॉलेज के पास 100 बिस्तरों का अपना स्वयं का अस्पताल होना जरूरी होगा । मान्यता प्राप्त नर्सिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों की बायोमेट्रिक उपस्थिति का प्रावधान होगा ।
- गंभीर मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेजों को चालू करना होगा और PGIMS , रोहतक में जीनोम सीक्चेंस मशीन भी लगाई जाएगी ।
अलीखान स्माइलोव बने कजाखस्तान के नए प्रधानमंत्री
कजाखस्तान के नए प्रधानमंत्री अलीखान स्माइलोव बन गए हैं । उनका नाम राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायव द्वारा 11 जनवरी 2022 को नामित किया गया था । इससे पहले स्माइलोव ने 2018 से 2020 तक देश के वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया है ।
Renew Buy के पहले ब्रांड अंबेसडर राजकुमार राव बने
- ऑनलाइन बीमा प्लेटफार्म Renew Buy ने फिल्म अभिनेता राजकुमार राव को अपने पहले 360-डिग्री उपभोक्ता विज्ञापन अभियान के लिए ब्रांड एंबेस्डर के रूप में नियुक्त किया है ,जो उपभोक्ताओं की बीमा आवश्यकता पर प्रकाश डालता है ।
- अभियान को हवास वर्ल्ड वाइड इंडिया द्वारा डिजाइन और अवधारणाबद्ध किया गया था । “स्मार्ट टेक, राइट एडवाइस” अभियान का विषय है ।
- इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के किसी भी हिस्से के उपभोक्ताओं के लिए बीमा पॉलिसियों के प्रसार को डिजिटल रूप से बढ़ाना है ।
- 13 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स
- 12 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स
- 11 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स
- Daily Current Affairs
- Current GK Daily