आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 14 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 14 February 2022 in Hindi

Today Current Affairs 14 February 2022 in Hindi
गीता मित्तल बनी भारतीय टेबल टेनिस महासंघ की नई अध्यक्ष
- गीता मित्तल को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) की नई अध्यक्ष बनाया गया है । उन्होनें दुष्यंत चौटाला का स्थान लिया है ।
- टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया :-
- 🔸स्थापना- 1926
🔸मुख्यालय – नई दिल्ली
🔸अध्यक्ष – गीता मित्तल
🔸सचिव – अरुण कुमार बनर्जी
पंकज त्रिपाठी बने कृषि नेटवर्क के नए ब्रांड एंबेसडर
- बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को एग्री टेक स्टार्टअप कृषि नेटवर्क का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है ।
- एग्रीटेक स्टार्टअप ऐसी कंपनियों को कहा जाता है जो फसल की पैदावार बढ़ाने, गुणवत्ता सुधारने और लागत को कम करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है ।
राष्ट्रीय महिला दिवस
- सरोजिनी नायडू का जन्म 13 फरवरी 1879 को हुआ था । उनकी 135वीं जयंती के अवसर पर 13 फरवरी 2014 से देश में राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत की गई ।
- सरोजिनी नायडू को ‘भारत कोकिला’ के नाम से भी जाना जाता है । वे देश की पहली महिला राज्यपाल भी रही ।
- इस वर्ष उनकी 143वीं जयंती है ।
नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने शुक्र ग्रह के चित्र लिए
नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने हाल ही में अंतरिक्ष से शुक्र ग्रह के सतह के चित्र लिए हैं । यह चित्र सतह से 1 फीकी चमक को प्रकट करता है, जो महाद्वीपीय क्षेत्रों, पठार और मैदानी जैसे विशिष्ट विशेषताओं को उजागर करता है ।
सेबी ने निवेशक सरंक्षण और शिक्षा कोष पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया
- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने हाल ही में जी महालिंगम की अध्यक्षता में निवेशक संरक्षण और शिक्षा कोष पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है ।
- इस कोष पर सलाहकार समिति 8 सदस्य समिति है , जो सेबी के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य जी महालिंगम को अपना नया अध्यक्ष बनाएगी ।