आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 14 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 14 April 2022 in Hindi

Today Current Affairs 14 April 2022 in Hindi
इकबाल सिंह लालपुरा फिर से बने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष
पूर्व आईपीएस अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा को एक बार फिर से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । गृह मंत्रालय ने उनको 3 साल के लिए अध्यक्ष नामित किया है ।
आर्थिक और सामाजिक परिषद के चार प्रमुख निकायों के लिए भारत को चुना गया
भारत को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (UN ECOSOC) के चार प्रमुख निकायों के लिए चुना गया है , जिसमें विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी आयोग भी शामिल है ।
आर्थिक और सामाजिक परिषद 1945 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थापित संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के प्रमुख छह अंगों में से एक है । इसमें महासभा द्वारा चुने गए संयुक्त राष्ट्र के 54 सदस्य शामिल है ।
बुधवार को यूएन ने ट्वीट किया भारत चार UN ECOSOC निकायों के लिए चुना गया – सामाजिक विकास आयोग , गैर सरकारी संगठनों की समिति , विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी आयोग ।
रोहित शर्मा T20 में 10 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय
आईपीएल के 23वें मुकाबले में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से हुआ । मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी छोटी पारी में एक खास उपलब्धि हासिल की ।
वे T20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज तथा भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं । उनसे पहले विराट कोहली T20 क्रिकेट में 10000 रन बना चुके हैं । रोहित शर्मा के 375 मैचों में 10003 रन हो चुके हैं ।
हेलिना : एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
हाल ही में भारत द्वारा पोकरण में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हेलिना का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है । डीआरडीओ के अनुसार विश्व के सबसे उन्नत एंटी टैंक हथियारों में से एक है ।
हेलिना को रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला , हैदराबाद द्वारा डीआरडीओ के मिसाइल और सामरिक प्रणाली क्लस्टर के तहत विकसित किया गया है ।
इसकी अधिकतम सीमा 7 किलोमीटर है और इसे एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर के हथियारयुक्त संस्करण के एकीकरण हेतु डिजाइन और विकसित किया गया है ।
भारत के जी-20 के मुख्य समन्वयक बने हर्षवर्धन श्रृंगला
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला अगले महीने जी-20 के मुख्य समन्वयक के रूप में कार्यभार संभालेंगे । क्योंकि भारत 1 दिसंबर 2022 को इंडोनेशिया G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा और 2023 में भारत में पहली बार G20 लीडर्स समिट का आयोजन करेगा ।