13 October 2022 Current Affairs in Hindi । 13 अक्टूबर 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 13 October 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 13 October 2022 in Hindi

13 October 2022 Current Affairs in Hindi
13 October 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 13 October 2022 in Hindi

अमेरिका में खोला गया गांधी संग्रहालय

अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित अटलांटिक शहर में महात्मा गांधी के जीवन और उनके संदेशों को समर्पित एक संग्रहालय का उद्घाटन किया गया । इसके उद्घाटन मौके पर न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल सहित भारतीय अमेरिकी समुदाय के कई प्रभावशाली सदस्यों ने हिस्सा लिया ।

इस संग्रहालय को न्यूजर्सी स्थित ‘गांधियन सोसायटी’ ने आदित्य बिड़ला समूह के साथ मिलकर बनाया है । यह ‘राष्ट्रपिता’ को समर्पित अमेरिका में पहला संग्रहालय है ।

एकल विद्यालय में सुब्रा द्रविड़ होंगे अमेरिकी शाखा के नए अध्यक्ष

भारतीय ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों में अग्रणी शिक्षा प्रणाली के लिए मशहूर एकल विद्यालय ने क्वालकॉम कंपनी के डॉ. सुब्रा द्रविड़ को अपनी अमेरिकी शाखा का प्रमुख नियुक्त किया है ।

एकल विद्यालय के मुताबिक यह कदम प्राथमिक शिक्षा को ‘स्लेट से लेकर टेबलेट’ के नए चरण में ले जाएगा । एकल विद्यालय वर्तमान में 78,000 स्कूल चला रहा है जो भारतीय ग्रामीण आदिवासी विश्व में हर साल 21 लाख छात्रों को शिक्षित करता है ।

भारत के RuPay कार्ड को दो देशों की मान्यता मिली

डिजिटल पेमेंट व आर्थिक क्षेत्र में भारत के रुपे पेमेंट सिस्टम (RuPay) को अब सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात में मान्यता मिल गई है । इन दोनों देशों में रुपे कार्ड के जरिए पेमेंट किया जा सकेगा । इस बात की पुष्टि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की ।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक बनीं मृणालिनी श्रीवास्तव

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( NDRF) की नई निदेशक के रूप में मृणालिनी श्रीवास्तव की नियुक्ति की गई है । गृह मंत्रालय के पत्र के मुताबिक ,मृणालिनी श्रीवास्तव 29 फरवरी 2024 तक NDRF के निदेशक के रूप में काम करेगी । वे एसएन प्रधान की जगह लेंगी ।

‘यूएन काउंटर टेरर पैनल’ की मेजबानी करेगा भारत

भारत इस माह मुंबई के प्रतिष्ठित ताज पैलेस होटल में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की काउंटर टेररिज्म कमेटी की मेजबानी करेगा । यह बैठक 28 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है । इसके अगले दिन 29 अक्टूबर को इसके शीर्ष पैनल की बैठक दिल्ली में होगी ।

इस दौरान आतंकी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जा रही नई टेक्नोलॉजी पर विचार विमर्श किया जाएगा । इस विशेष बैठक में 15 देशों के राजनयिकों की मेजबानी भारत करेगा ।

Leave a Reply

Scroll to Top