आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 13 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 13 May 2023 in Hindi
(1) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया गया है ?
➡ 12 मई
अन्य महत्वपूर्ण दिवस :- ????अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस – 1 मई ????विश्व हास्य दिवस – 2 मई ????अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस- 3 मई ????विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस – 3 मई ????विश्व सूर्य दिवस – 5 मई ????विश्व एथलेटिक्स दिवस – 7 मई ????विश्व प्रवासी पक्षी दिवस – 8 मई ????विश्व रेडक्रॉस दिवस – 8 मई ????राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस- 11 मई |
(2) केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार देश में बिजली उत्पादन में कोयले की खपत किस वर्ष तक आधी हो जाएगी ?
➡ वर्ष 2030
(3) जातिगत भेदभाव पर पाबंदी लगाने वाला कानून पारित करने वाला अमेरिका का पहला राज्य कौन बना है ?
➡ कैलिफोर्निया
अन्य महत्वपूर्ण :-
????जाति आधारित भेदभाव पर स्पष्ट प्रतिबंध पारित करने वाला पहला अमेरिकी शहर बनने का इतिहास रचा है ➡ सिएटल ????मनप्रीत मोनिका सिंह ने पहली महिला सिख न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है ➡ अमेरिका ????मधुमक्खियों के लिए दुनिया के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है ➡ अमेरिका ????’हिंदूफोबिया’ और ‘हिंदू धर्म के विरोधियों’ की निंदा करने का एक प्रस्ताव पारित करने वाला अमेरिका का पहला राज्य ➡ जॉर्जिया |
(4) निशानेबाज दिव्या टीएस और सरबजोत सिंह ने ISSF World Cup मिश्रित टीम स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है ?
➡ स्वर्ण पदक
(5) आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला बल्लेबाज कौन बन गया है ?
➡ यशस्वी जयसवाल (13 गेंद )
अन्य महत्वपूर्ण :-
????आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ➡ यूज़वेंद्र चहल (187 विकेट) ????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 का विजेता ➡ मुंबई इंडियंस ????आईपीएल का 1000 वां मुकाबला ➡ मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स |
(6) गृह मंत्रालय किस अधिनियम के तहत कैदियों के व्यवसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास और समाज में उनके पुनर्स्थापना पर ध्यान केंद्रित करेगी ?
➡ आदर्श कारागार अधिनियम 2003
(7) हाल ही में किस राज्य सरकार ने ब्रिटिश काल से पड़ी 2 लाख एकड़ ‘डॉटेड लैंड’ किसानों को सौंप दी है ?
➡ आंध्र प्रदेश सरकार ने
अन्य महत्वपूर्ण :- ????फैमिली डॉक्टर प्रोजेक्ट :- आंध्र प्रदेश ????मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश की नई राजधानी बनाने की घोषणा की है ➡ विशाखापट्टनम ????165 पशु चिकित्सा एंबुलेंस की शुरुआत ➡ आंध्र प्रदेश |
(8) दो दिवसीय हिंद महासागर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है ?
➡ बांग्लादेश
अन्य महत्वपूर्ण :- ????108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस ➡ महाराष्ट्र ????प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023 ➡ इंदौर ????जैव ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2023 ➡ नई दिल्ली ????राष्ट्रीय युवा सम्मेलन 2023 ➡ नई दिल्ली ????श्री अन्न सम्मेलन (ग्लोबल मिलेट्स) 2023 ➡ नई दिल्ली ????वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन 2023 ➡ नई दिल्ली |
(9) अरब लीग में सीरिया की कितने साल बाद वापसी हुई है ?
➡ 11 साल
(10) बच्चों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करने वाला पहला राज्य कौन सा है ?
➡ उत्तर प्रदेश
अन्य महत्वपूर्ण :- ????वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को FSSAI से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाण पत्र मिला है । ????उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बनी है । ????उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है । ????2023 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश करेगा । ????उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन को 2041 तक कार्बन न्यूट्रल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा की है । ????विश्व का पहला ‘एशियाई किंग गिद्ध संरक्षण केंद्र’ महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) में स्थापित किया गया है । ????भारत में सबसे ज्यादा ‘ऑनलाइन गेम’ खेलने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है । |