13 May 2023 Current Affairs in Hindi । 13 मई 2023 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 13 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

13 May 2023 Current Affairs in Hindi
13 May 2023 Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs 13 May 2023 in Hindi

(1) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया गया है ?

➡ 12 मई

अन्य महत्वपूर्ण दिवस :-
????अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस – 1 मई
????विश्व हास्य दिवस – 2 मई
????अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस- 3 मई
????विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस – 3 मई
????विश्व सूर्य दिवस – 5 मई
????विश्व एथलेटिक्स दिवस – 7 मई
????विश्व प्रवासी पक्षी दिवस – 8 मई
????विश्व रेडक्रॉस दिवस – 8 मई
????राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस- 11 मई

(2) केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार देश में बिजली उत्पादन में कोयले की खपत किस वर्ष तक आधी हो जाएगी ?

➡ वर्ष 2030

(3) जातिगत भेदभाव पर पाबंदी लगाने वाला कानून पारित करने वाला अमेरिका का पहला राज्य कौन बना है ?

➡ कैलिफोर्निया

अन्य महत्वपूर्ण :-

????जाति आधारित भेदभाव पर स्पष्ट प्रतिबंध पारित करने वाला पहला अमेरिकी शहर बनने का इतिहास रचा है ➡ सिएटल

????मनप्रीत मोनिका सिंह ने पहली महिला सिख न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है ➡ अमेरिका

????मधुमक्खियों के लिए दुनिया के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है ➡ अमेरिका

????’हिंदूफोबिया’ और ‘हिंदू धर्म के विरोधियों’ की निंदा करने का एक प्रस्ताव पारित करने वाला अमेरिका का पहला राज्य ➡ जॉर्जिया

(4) निशानेबाज दिव्या टीएस और सरबजोत सिंह ने ISSF World Cup मिश्रित टीम स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है ?

➡ स्वर्ण पदक

(5) आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला बल्लेबाज कौन बन गया है ?

➡ यशस्वी जयसवाल (13 गेंद )

अन्य महत्वपूर्ण :-

????आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ➡ यूज़वेंद्र चहल (187 विकेट)

????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 का विजेता ➡ मुंबई इंडियंस

????आईपीएल का 1000 वां मुकाबला ➡ मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स

(6) गृह मंत्रालय किस अधिनियम के तहत कैदियों के व्यवसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास और समाज में उनके पुनर्स्थापना पर ध्यान केंद्रित करेगी ?

➡ आदर्श कारागार अधिनियम 2003

(7) हाल ही में किस राज्य सरकार ने ब्रिटिश काल से पड़ी 2 लाख एकड़ ‘डॉटेड लैंड’ किसानों को सौंप दी है ?

➡ आंध्र प्रदेश सरकार ने

अन्य महत्वपूर्ण  :-
????फैमिली डॉक्टर प्रोजेक्ट :- आंध्र प्रदेश

????मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश की नई राजधानी बनाने की घोषणा की है ➡ विशाखापट्टनम

????165 पशु चिकित्सा एंबुलेंस की शुरुआत ➡ आंध्र प्रदेश

(8) दो दिवसीय हिंद महासागर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

➡ बांग्लादेश

अन्य महत्वपूर्ण  :-
????108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस ➡ महाराष्ट्र
????प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023 ➡ इंदौर
????जैव ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2023 ➡ नई दिल्ली
????राष्ट्रीय युवा सम्मेलन 2023 ➡ नई दिल्ली
????श्री अन्न सम्मेलन (ग्लोबल मिलेट्स) 2023 ➡ नई दिल्ली
????वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन 2023 ➡ नई दिल्ली

(9) अरब लीग में सीरिया की कितने साल बाद वापसी हुई है ?

➡ 11 साल

(10) बच्चों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करने वाला पहला राज्य कौन सा है ?

➡ उत्तर प्रदेश

अन्य महत्वपूर्ण  :-
????वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को FSSAI से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाण पत्र मिला है ।

????उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बनी है ।

????उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है ।

????2023 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश करेगा ।

????उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन को 2041 तक कार्बन न्यूट्रल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा की है ।

????विश्व का पहला ‘एशियाई किंग गिद्ध संरक्षण केंद्र’ महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) में स्थापित किया गया है ।

????भारत में सबसे ज्यादा ‘ऑनलाइन गेम’ खेलने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है ।

 

Leave a Reply

Scroll to Top