13 February 2022 Current Affairs in Hindi । 13 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 13 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 13 February 2022 in Hindi

13 February 2022 Current Affairs in Hindi
13 February 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 13 February 2022 in Hindi

बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज का निधन

  • बजाज मोटर्स के संस्थापक राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया । वे 83 वर्ष के थे । बजाज 50 साल तक अपनी खड़ी की हुई कंपनी के चेयरमैन भी रहे ।
  • उन्हें सरकार ने 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था । राहुल बजाज भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता जमनालाल बजाज के पोते थे ।

मुनीश्वर नाथ भंडारी बनें मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

मुनीश्वर नाथ भंडारी ‘मद्रास उच्च न्यायालय’ के नए मुख्य न्यायाधीश बने हैं । उन्होंने संजीव बनर्जी का स्थान लिया है ।

सूरत में बनेगा पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन

  • मुंबई – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना भारत की पहली बुलेट ट्रेन रूट होगी , जबकि सूरत शहर को भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन मिलेगा ।
  • नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड , इस परियोजना का निर्माण करेगा । सूरत स्टेशन दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाना है ।

लोकतंत्र सूचकांक 2021 जारी

  • द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के द्वारा जारी ‘लोकतंत्र सूचकांक 2021’ की वैश्विक रैंकिंग में भारत 6.91 अकों के साथ 46 वें स्थान पर रहा है ।
  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस की डेमोक्रेसी इंडेक्स रिपोर्ट दुनिया में लोकतांत्रिक देशों की श्रेणी को लेकर सूची जारी करता है । इस सूचकांक में 1-10 अंकों के पैमाने के आधार पर रैंक तय की जाती है ।
  • इस सूचकांक में प्रथम स्थान नार्वे , दूसरा स्थान न्यूजीलैंड तथा तीसरा स्थान फिनलैंड का रहा ।

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए ‘जीवा कार्यक्रम’ की शुरुआत

  • राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) पर्यावरण अनुकूल खेती को बढ़ावा देने के लिए जीवा कार्यक्रम शुरू किया है ।
  • यह नाबोर्ड के 11 राज्य में जारी जल विभाजक्त और वाडी (आदिवासी विकास से जुड़ी परियोजनाएं ) कार्यक्रमों के तहत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देगा ।

 

Leave a Reply

Scroll to Top