आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 13 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 13 February 2022 in Hindi

Today Current Affairs 13 February 2022 in Hindi
बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज का निधन
- बजाज मोटर्स के संस्थापक राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया । वे 83 वर्ष के थे । बजाज 50 साल तक अपनी खड़ी की हुई कंपनी के चेयरमैन भी रहे ।
- उन्हें सरकार ने 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था । राहुल बजाज भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता जमनालाल बजाज के पोते थे ।
मुनीश्वर नाथ भंडारी बनें मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
मुनीश्वर नाथ भंडारी ‘मद्रास उच्च न्यायालय’ के नए मुख्य न्यायाधीश बने हैं । उन्होंने संजीव बनर्जी का स्थान लिया है ।
सूरत में बनेगा पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन
- मुंबई – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना भारत की पहली बुलेट ट्रेन रूट होगी , जबकि सूरत शहर को भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन मिलेगा ।
- नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड , इस परियोजना का निर्माण करेगा । सूरत स्टेशन दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाना है ।
लोकतंत्र सूचकांक 2021 जारी
- द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के द्वारा जारी ‘लोकतंत्र सूचकांक 2021’ की वैश्विक रैंकिंग में भारत 6.91 अकों के साथ 46 वें स्थान पर रहा है ।
- इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस की डेमोक्रेसी इंडेक्स रिपोर्ट दुनिया में लोकतांत्रिक देशों की श्रेणी को लेकर सूची जारी करता है । इस सूचकांक में 1-10 अंकों के पैमाने के आधार पर रैंक तय की जाती है ।
- इस सूचकांक में प्रथम स्थान नार्वे , दूसरा स्थान न्यूजीलैंड तथा तीसरा स्थान फिनलैंड का रहा ।
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए ‘जीवा कार्यक्रम’ की शुरुआत
- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) पर्यावरण अनुकूल खेती को बढ़ावा देने के लिए जीवा कार्यक्रम शुरू किया है ।
- यह नाबोर्ड के 11 राज्य में जारी जल विभाजक्त और वाडी (आदिवासी विकास से जुड़ी परियोजनाएं ) कार्यक्रमों के तहत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देगा ।