आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 13 December 2021 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Current Affairs 13 December 2021 in Hindi
मैक्स वर्स्टापेन बने नए फार्मूला वन विश्व चैंपियन
रेड बुल के युवा ड्राइवर मैक्स वर्स्टापेन ने अपना पहला फार्मूला वन रेस जीत लिया है । 24 वर्षीय मैक्स वर्स्टापेन ने रविवार को अबू धाबी ग्रां प्री का खिताब अपने नाम किया । इसके साथ ही उन्होंने फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप के खिताब पर भी कब्जा किया । उन्होंने सात बार के चैंपियन और मर्सिडिज के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन को पीछे छोड़ा ।
दुबई सरकार शत-प्रतिशत कागज रहित पहली सरकार
संयुक्त अरब अमीरात की युवराज शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम घोषणा की कि दुबई सरकार शत-प्रतिशत कागज रहित होने वाली दुनिया की पहली सरकार बन गई है , जिससे 1.3 अरब दिरहम और एक करोड़ 40 लाख श्रम घंटों की बचत हुई है ।
दुबई सरकार में सभी आंतरिक, बाहरी लेनदेन और प्रक्रियाएं अब शत प्रतिशत डिजिटल है तथा एक व्यापक डिजिटल सरकारी सेवा मंच का प्रबंधन करता है ।
न्यूजीलैंड ने ‘धूम्रपान मुक्त देश’ बनने की घोषणा की
न्यूजीलैंड की सरकार ने तंबाकू और सिगरेट पर लाइफटाइम बैन लगाने की तैयारी की है । सरकार ने अगले 4 सालों के अंदर देश को पूरी तरह से धूम्रपान मुक्त बनाने के अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए तंबाकू स्मोकिंग पर पाबंदी लगाने की घोषणा की है ।
तंबाकू स्मोकिंग को रोकने के लिए सरकार एक अनूठी योजना लेकर आई है जिसके तहत 14 साल या उससे कम उम्र के युवाओं द्वारा तंबाकू की खरीद पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की योजना है ।
अमेरिका ने लोकतंत्र के पहले शिखर सम्मेलन की मेजबानी की
अमेरिका ने लोकतंत्र के पहले शिखर सम्मेलन की मेजबानी की । लोकतंत्र के पहले शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने की । भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन में भाग लिया ।
Byju’s ने नीरज चोपड़ा को ब्रांड अंबेसडर बनाया
डिज़नी Byju’s ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को अर्ली लर्न ऐप का वैश्विक ब्रांड एंबेसडर किया है ।