आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 12 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 12 May 2023 in Hindi
🔸हाल ही में केंद्रीय बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए कौनसा प्रोग्राम शुरू किया है ?
➡ ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ प्रोग्राम
🔸हाल ही में राष्ट्रपति ने किसे शौर्य चक्र से सम्मानित किया है ?
➡ कैप्टन राकेश टीआर
🔸हाल ही में किन देशों के बीच ‘अजेया वारियर-23’ संयुक्त सैन्य अभ्यास किया जा रहा है ?
➡ भारत और ब्रिटेन
🔸हाल ही में किसने अपने सेमी-क्रायोजेनिक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
➡ इसरो
🔸हाल ही में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने किसे अपना नया अध्यक्ष घोषित किया है ?
➡ एसएन सुब्रमण्यम
🔸हाल ही में इतावली लग्जरी फैशन हाउस गुच्ची ने अपना पहला भारतीय ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया है ?
➡ आलिया भट्ट
🔸हाल ही में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया गया है ?
➡ 11 मई
🔸हाल ही में किसे यूनेस्को की सूची में शामिल करने की सिफारिश की गई है ?
➡ शांतिनिकेतन
🔸हाल ही में किसने अपना पहला फिनटेक समिट का आयोजन किया ?
➡ दुबई
🔸हाल ही में तुंगनाथ मंदिर को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया गया । यह किस राज्य में स्थित है ?
➡ उत्तराखंड