आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 12 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 12 April 2022 in Hindi

Today Current Affairs 12 April 2022 in Hindi
पाकिस्तान के 23वें पीएम बने शहबाज शरीफ
शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 23 वें प्रधानमंत्री बन गए हैं । पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है ।
असमिया कवि नीलमणि फूकन को दिया गया ज्ञानपीठ पुरस्कार
प्रसिद्ध असमिया कवि नीलमणि फूकन को सोमवार को 56वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया । पहली बार इस पुरस्कार का आयोजन असम में किया गया ।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और ज्ञानपीठ चयन बोर्ड की चेयरपर्सन प्रतिभा रे ने 88 वर्षिय कवि को ट्रॉफी, चेक और स्मृति चिन्ह भेंट किए ।
नीति आयोग ने राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक जारी किया
गुजरात ने नीति आयोग के राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक राउंड-1(SECI) में बड़े राज्य में शीर्ष स्थान हासिल किया है । गुजरात के बाद केरल और पंजाब का स्थान है । छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों को सबसे नीचे रखा गया है । छोटे राज्यों में गोवा, आयोग के सूचकांक में सबसे ऊपर हैं । उसके बाद त्रिपुरा और मणिपुर है ।
SECI का उद्देश्य डिस्कॉम के प्रदर्शन, ऊर्जा क्षमता और पर्यावरणीय स्थिपता मापदंडों पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिग करना है ।
2023 में होगा पहला महिला अंडर-19 विश्व कप
महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का पहला संस्करण साल 2023 में आयोजित किया जाएगा । इसकी मेजबानी दक्षिण अफ्रीका को दी गई है । कुल 16 देश इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे ।
पहले यह टूर्नामेंट 2021 में होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 2021 में आयोजित नहीं किया जा सका । अंडर-19 महिला t20 विश्व कप में कुल 41 मैच होंगे । यह टूर्नामेंट जनवरी के महीने में आयोजित होगा ।
डॉ मनोज सोनी बने यूपीएससी के नए अध्यक्ष
वर्तमान में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्य डॉ मनोज सोनी को देश की प्रमुख सरकारी भर्ती एजेंसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।