आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 11 November 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 11 November 2022 in Hindi

Today Current Affairs 11 November 2022 in Hindi
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस : 11 नवंबर 2022
भारत में हर साल 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है । इसी दिन भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म हुआ था । उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 की मेजबानी भारत को
भारत को 2023 महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है । बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बताया है कि नई दिल्ली में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा ।
महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की भारत को तीसरी बार मेजबानी मिली है । इससे पहले 2006 और 2018 में नई दिल्ली में इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है ।
T20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली
T20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारी के दौरान T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया । T20 में 4000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए ।
ब्रिटिश सिख सैन्य कर्मियों के लिए नितनेम गुटका साहिब लॉन्च किया
ब्रिटेन के रक्षा विभाग ने ब्रिटिश सिख सैन्य कर्मियों के लिए पहली बार दैनिक सिख प्रार्थना पुस्तक नितनेम गुटका साहिब को लांच किया गया है । गुरुवार को इस पुस्तक को ब्रिटेन के रक्षा सिख नेटवर्क द्वारा लंदन में एक समारोह में जारी की गई । सिख सैन्य कर्मियों के लिए लांच की गई नितनेम गुटका साहिब वाटर प्रूफ है । इसे सिख सैनिक ड्यूटी पर साथ ले जा सकेंगे ।
जी20 समिट के लिए इंडोनेशिया जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली में होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे । इस दौरान प्रधानमंत्री इंडोनेशिया में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 17वें जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 14 से 16 नवंबर तक इंडोनेशिया के बाली के दौरे पर रहेंगे ।
इंडोनेशिया की जी20 प्रेसीडेंसी 1 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी । जी 20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो प्रतीकात्मक रूप से पीएम मोदी को जी-20 की अध्यक्षता सौंपेंगे । भारत आगामी 1 दिसंबर से जी20 की अध्यक्षता करेगा ।