आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 11 March 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 11 March 2022 in Hindi

Today Current Affairs 11 March 2022 in Hindi
पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे घोषित
10 मार्च को 5 राज्यों के (उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा ) के नतीजे घोषित किए गए । जिनमें से 4 राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा) में भारतीय जनता पार्टी तथा एक राज्य (पंजाब) में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की ।
🔸उत्तर प्रदेश – भाजपा (273 सीट) , सपा (125 सीट )
🔸उत्तराखंड – भाजपा (48 सीट), कांग्रेस (18 सीट)
🔸मणिपुर – भाजपा (32 सीट), कांग्रेस (5 सीट)
🔸गोवा- भाजपा (20 सीट), कांग्रेस (12 सीट)
🔸पंजाब – आप (92)सीट , कांग्रेस (18 सीट )
नई दिल्ली में आयोजित हुआ ‘साहित्योत्सव 2022’
संस्कृति राज्यमंत्री ने 10 मार्च को लिटरेचर फेस्टिवल ‘साहित्योत्सव’ का उद्घाटन किया ।इसे साहित्य अकादमी द्वारा 10 से 15 मार्च 2022 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा ।
इस उत्सव में देशभर के प्रतिष्ठित विद्वान, साहित्यकार, लेखक और प्रकाशक भाग लेंगे और इस कार्यक्रम की थीम स्वतंत्रता या स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी हुई है ।
राष्ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम के गठन को मंजूरी
हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा ‘राष्ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम'(NLMC) के गठन को मंजूरी दी गई है । यह मंजूरी बजट 2021-22 की घोषणाओं के अनुरूप दी गई है और इसका गठन ‘स्पेशल पर्पज व्हीकल'(SPV) के रूप में किया जाएगा ।
इसे वित्त मंत्रालय का लोक उद्यम विभाग गठित करेगा और इसके लिए प्रशासनिक मंत्रालय के रूप में कार्य करेगा । इसकी प्रारंभिक अधिकृत शेयर पूंजी 5000 करोड़ रुपए और चुकता शेयर पूंजी ₹150 करोड़ होगी ।
वर्तमान में CPSEs के पास बड़ी मात्रा में ऐसी भूमि और परिसंत्तियाँ मौजूद है जो उपयोग में नहीं है या आंशिक उपयोग वाली है । इन भूमियों का मुद्रीकरण किया जाएगा ।
विश्व गुर्दा दिवस
हर साल मार्च के दूसरे गुरुवार को विश्व गुर्दा दिवस मनाया जाता है । इस बार विश्व गुर्दा दिवस 10 मार्च 2022 को मनाया जाएगा । यह दिन हमारे गुर्दे के महत्व और गुर्दे से संबंधित बीमारियों को रोकने के तरीके के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है ।
विश्व गुर्दा दिवस 2022 की थीम -‘बेहतर किडनी स्वास्थ्य के लिए ज्ञान की खाई को पाटना’ है ।