11 February 2022 Current Affairs in Hindi । 11 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 11 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 11 February 2022 in Hindi

11 February 2022 Current Affairs in Hindi
11 February 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 11 February 2022 in Hindi

मध्यप्रदेश में भारत का पहला ‘बायोमास आधारित हाइड्रोजन संयंत्र’ स्थापित किया जाएगा

  • भारत का पहला ‘बायोमास आधारित हाइड्रोजन संयंत्र’ खंडवा (मध्य प्रदेश) में स्थापित किया जाएगा ।
  • यह संयंत्र हर दिन 30 टन बायोमास फीडस्टॉक से 1 टन हाइड्रोजन का उत्पादन करेगा ।
  • इस संयंत्र को तो 24 करोड़ रुपए के निवेश के साथ वाटोमो एनर्जी लिमिटेड और बीज़ल ग्रीन एनर्जी के संयुक्त उद्यम द्वारा लगाया जा रहा है ।

संजय मल्होत्रा वित्तीय सेवा विभाग के नए सचिव बने

संजय मल्होत्रा वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के नए सचिव बन गए हैं । उन्होंने देबाशीष पांडा का स्थान लिया है ।

एस किशोर बनें कर्मचारी चयन आयोग के नए अध्यक्ष

एस किशोर ‘कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के नए अध्यक्ष बन गए हैं । उन्होंने बृजराज शर्मा का स्थान लिया है ।

नितिन गडकरी को माधवराव लिमये पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

  • नितिन गडकरी को ’18वें माधवराव लिमये पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा । इस पुरस्कार को नासिक पब्लिक लाइब्रेरी, सर्वजनिक वचनालय द्वारा प्रदान किया जाएगा ।
  • यह पुरस्कार लिमये की स्मृति में उनकी बेटी डॉ शोभा नेर्लिकर के द्वारा स्थापित किया गया है । इस पुरस्कार में ₹50000 नगद और एक स्मृति चिन्ह शामिल है ।

भारत की पहली mRNA कोविड वैक्सीन

  • भारत की पहली mRNA कोविड वैक्सीन अप्रैल तक शुरू होने की संभावना है । इस वैक्सीन को पुणे स्थित जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स द्वारा विकसित किया जा रहा है ।
  • फाइजर और मॉडर्न द्वारा बनाए गए mRNA वैक्सीन की एक सीमा है कि उन्हें उप-शून्य स्थितियों में संग्रहीत करने की आवश्यकता होती है ।
  • इस कारण यह केवल उन देशों में उपलब्ध हो सकती है जहां इस तरह की प्रशीतन क्षमता उपलब्ध है । भारत की mRNA वैक्सीन को साधारण रेफ्रिजरेटर में संग्रहित किया जा सकता है ।

 

Leave a Reply

Scroll to Top