आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 11 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 11 February 2022 in Hindi

Today Current Affairs 11 February 2022 in Hindi
मध्यप्रदेश में भारत का पहला ‘बायोमास आधारित हाइड्रोजन संयंत्र’ स्थापित किया जाएगा
- भारत का पहला ‘बायोमास आधारित हाइड्रोजन संयंत्र’ खंडवा (मध्य प्रदेश) में स्थापित किया जाएगा ।
- यह संयंत्र हर दिन 30 टन बायोमास फीडस्टॉक से 1 टन हाइड्रोजन का उत्पादन करेगा ।
- इस संयंत्र को तो 24 करोड़ रुपए के निवेश के साथ वाटोमो एनर्जी लिमिटेड और बीज़ल ग्रीन एनर्जी के संयुक्त उद्यम द्वारा लगाया जा रहा है ।
संजय मल्होत्रा वित्तीय सेवा विभाग के नए सचिव बने
संजय मल्होत्रा वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के नए सचिव बन गए हैं । उन्होंने देबाशीष पांडा का स्थान लिया है ।
एस किशोर बनें कर्मचारी चयन आयोग के नए अध्यक्ष
एस किशोर ‘कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के नए अध्यक्ष बन गए हैं । उन्होंने बृजराज शर्मा का स्थान लिया है ।
नितिन गडकरी को माधवराव लिमये पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
- नितिन गडकरी को ’18वें माधवराव लिमये पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा । इस पुरस्कार को नासिक पब्लिक लाइब्रेरी, सर्वजनिक वचनालय द्वारा प्रदान किया जाएगा ।
- यह पुरस्कार लिमये की स्मृति में उनकी बेटी डॉ शोभा नेर्लिकर के द्वारा स्थापित किया गया है । इस पुरस्कार में ₹50000 नगद और एक स्मृति चिन्ह शामिल है ।
भारत की पहली mRNA कोविड वैक्सीन
- भारत की पहली mRNA कोविड वैक्सीन अप्रैल तक शुरू होने की संभावना है । इस वैक्सीन को पुणे स्थित जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स द्वारा विकसित किया जा रहा है ।
- फाइजर और मॉडर्न द्वारा बनाए गए mRNA वैक्सीन की एक सीमा है कि उन्हें उप-शून्य स्थितियों में संग्रहीत करने की आवश्यकता होती है ।
- इस कारण यह केवल उन देशों में उपलब्ध हो सकती है जहां इस तरह की प्रशीतन क्षमता उपलब्ध है । भारत की mRNA वैक्सीन को साधारण रेफ्रिजरेटर में संग्रहित किया जा सकता है ।