10 February 2022 Current Affairs in Hindi । 10 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 10 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 10 February 2022 in Hindi

10 February 2022 Current Affairs in Hindi
10 February 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 10 February 2022 in Hindi

विद्युत मंत्री ने किया पॉवरथॉन- 2022 का शुभारंभ

  • विद्युत मंत्री श्री आरके सिंह ने वर्चुअली हैकथॉन प्रतियोगिता ‘पॉवरथॉन- 2022’ का शुभारंभ किया है । इसका उद्देश्य विद्युत वितरण के क्षेत्र में नई तकनीकों के प्रयोग को बढ़ावा देना है ।
  • इसके अलावा इसका उद्देश्य विद्युत वितरण में जटिल समस्याओं का समाधान और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रयासों को बढ़ावा देना भी है ।
  • यह हैकथॉन नवीन उभरती तकनीकों पर आधारित विषयों ( इंटरनेट ऑफ थिंग्स , ब्लॉकचैन ) पर प्रतिभागियों की भागीदारी के माध्यम से नवाचारी समाधान खोजने के लिए कार्य करेगा ।
  • यह प्रतियोगिता देशभर के नवचारों और अन्य प्रतिभागियों को एक साथ लाएगी जो भविष्य की समस्याओं के समाधान को खोज सकें ।
  • यह हैकथॉन विद्युत मंत्रालय द्वारा पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना ( RDSS) के उद्देश्यों के अनुरूप लांच किया गया है । RDSS विद्युत मंत्रालय द्वारा शुरू की गई सुधार आधारित और परिणाम लिंक्ड योजना है । इसका प्रमुख उद्देश्य कुल तकनीकी और वाणिज्यिक घाटे को 12 से 15% तक कम करना है ।

एक नई स्तनपायी प्रजाति व्हाइट चीक्ड मकॉक की खोज

  • जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ( ZSI) के वैज्ञानिकों ने देश में एक नई स्तनपायी प्रजाति की खोज की है यह है – व्हाइट चीक्ड मकॉक ( White Cheeked Macaque)
  • भारतीय वैज्ञानिक ने मध्य अरुणाचल प्रदेश के सुदूर अंजॉ जिले में इसकी उपस्थिति की खोज की है और यह खोज अंतरराष्ट्रीय जनरल ‘एनिमल जीन’ में प्रकाशित हुई है ।
  • प्रदीप शाह बने ‘फाइजर इंडिया’ के नए अध्यक्ष
  • विश्व बैंक के पूर्व सलाहकार प्रदीप शाह दवा निर्माता कंपनी ‘फाइजर इंडिया (Pfizer India) के नए अध्यक्ष बने हैं । उन्होंने आरए शाह का स्थान लिया है ।

जम्मू कश्मीर में कंचोथ पर्व मनाया गया

  • जम्मू कश्मीर में माघ महीने के शुक्ल पक्ष के दौरान प्राचीन त्योहार ‘कंचोथ’ मुख्य रूप से नाग अनुयायियों द्वारा मनाया गया है ।
  • तीन दिवसीय त्योहार विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाता है , जो अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती है ।

जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली में एकीकृत होने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बना

  • जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (NSWS) के साथ जुड़ने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है ।
  • राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली एक डिजिटल निवेशक मंच है । भारत सरकार की साल 2020 की बजट घोषणा के तहत राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है ।
  • यह निवेशकों को उनकी व्यवसायिक आवश्यकताओं के मुताबिक अनुमोदन हेतु आवेदन करने और पहचानने के लिए एक गाइड के रूप में कार्य करता है ।

मनोज अहूजा बने नए कृषि सचिव

  • मनोज अहूजा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में नए कृषि सचिव बने । उन्होंने संजय अग्रवाल का स्थान लिया है ।
  • कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की स्थापना 1947 में हुई थी । इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है ।

 

Leave a Reply

Scroll to Top