आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 10 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 10 February 2022 in Hindi

Today Current Affairs 10 February 2022 in Hindi
विद्युत मंत्री ने किया पॉवरथॉन- 2022 का शुभारंभ
- विद्युत मंत्री श्री आरके सिंह ने वर्चुअली हैकथॉन प्रतियोगिता ‘पॉवरथॉन- 2022’ का शुभारंभ किया है । इसका उद्देश्य विद्युत वितरण के क्षेत्र में नई तकनीकों के प्रयोग को बढ़ावा देना है ।
- इसके अलावा इसका उद्देश्य विद्युत वितरण में जटिल समस्याओं का समाधान और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रयासों को बढ़ावा देना भी है ।
- यह हैकथॉन नवीन उभरती तकनीकों पर आधारित विषयों ( इंटरनेट ऑफ थिंग्स , ब्लॉकचैन ) पर प्रतिभागियों की भागीदारी के माध्यम से नवाचारी समाधान खोजने के लिए कार्य करेगा ।
- यह प्रतियोगिता देशभर के नवचारों और अन्य प्रतिभागियों को एक साथ लाएगी जो भविष्य की समस्याओं के समाधान को खोज सकें ।
- यह हैकथॉन विद्युत मंत्रालय द्वारा पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना ( RDSS) के उद्देश्यों के अनुरूप लांच किया गया है । RDSS विद्युत मंत्रालय द्वारा शुरू की गई सुधार आधारित और परिणाम लिंक्ड योजना है । इसका प्रमुख उद्देश्य कुल तकनीकी और वाणिज्यिक घाटे को 12 से 15% तक कम करना है ।
एक नई स्तनपायी प्रजाति व्हाइट चीक्ड मकॉक की खोज
- जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ( ZSI) के वैज्ञानिकों ने देश में एक नई स्तनपायी प्रजाति की खोज की है यह है – व्हाइट चीक्ड मकॉक ( White Cheeked Macaque)
- भारतीय वैज्ञानिक ने मध्य अरुणाचल प्रदेश के सुदूर अंजॉ जिले में इसकी उपस्थिति की खोज की है और यह खोज अंतरराष्ट्रीय जनरल ‘एनिमल जीन’ में प्रकाशित हुई है ।
- प्रदीप शाह बने ‘फाइजर इंडिया’ के नए अध्यक्ष
- विश्व बैंक के पूर्व सलाहकार प्रदीप शाह दवा निर्माता कंपनी ‘फाइजर इंडिया (Pfizer India) के नए अध्यक्ष बने हैं । उन्होंने आरए शाह का स्थान लिया है ।
जम्मू कश्मीर में कंचोथ पर्व मनाया गया
- जम्मू कश्मीर में माघ महीने के शुक्ल पक्ष के दौरान प्राचीन त्योहार ‘कंचोथ’ मुख्य रूप से नाग अनुयायियों द्वारा मनाया गया है ।
- तीन दिवसीय त्योहार विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाता है , जो अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती है ।
जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली में एकीकृत होने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बना
- जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (NSWS) के साथ जुड़ने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है ।
- राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली एक डिजिटल निवेशक मंच है । भारत सरकार की साल 2020 की बजट घोषणा के तहत राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है ।
- यह निवेशकों को उनकी व्यवसायिक आवश्यकताओं के मुताबिक अनुमोदन हेतु आवेदन करने और पहचानने के लिए एक गाइड के रूप में कार्य करता है ।
मनोज अहूजा बने नए कृषि सचिव
- मनोज अहूजा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में नए कृषि सचिव बने । उन्होंने संजय अग्रवाल का स्थान लिया है ।
- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की स्थापना 1947 में हुई थी । इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है ।