1 November 2022 Current Affairs in Hindi । 1 नवंबर 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 1 November 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 1 November 2022 in Hindi

1 November 2022 Current Affairs in Hindi
1 November 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 1 November 2022 in Hindi

गुजरात में मोरबी पुल हादसा

गुजरात के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर बना पुल रविवार की शाम करीब 6:30 बजे ढह गया । इस दौरान पुल से सैकड़ों लोग नदी में गिर गए । हादसे में 150 लोगों की मौत की खबर है ।

736 फीट लंबा था मोरबी का झूलता पुल । यह पुल 140 साल पहले बना था । इस पुल को बनाने में ₹3.5 लाख की लागत आई थी । यह पुल पुराने और नए मोरबी शहर को जोड़ता था ।

लूला दा सिल्वा बनें ब्राजील के नए राष्ट्रपति

वामपंथी वर्कर्स पार्टी के लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की है । उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो को हरा दिया है ।

भारत के सात्विक-चिराग ने जीता फ्रेंच ओपन

भारत के सात्विक-चिराग की स्टार जोड़ी ने रविवार को 2022 में अपना शानदार फॉर्म जारी करते हुए ताइवान के लू चिंग याओ- यांग पो हान को हराकर बैडमिंटन फ्रेंच ओपन पुरूष डबल जीत लिया है । यह उनका 11 वां खिताब है ।

स्पेन ने जीता फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप

फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप के फाइनल में स्पेन ने कोलंबिया को हराकर खिताब अपने नाम किया । स्पेन की टीम ने फाइनल मैच 1-0 के अंतर से अपने नाम किया । स्पेन की टीम ने दूसरी बार फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप जीता है ।

गुजरात में पड़ोसी मुल्कों से आए अल्पसंख्यकों को देगीं नागरिकता

केंद्र ने सोमवार को पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदुओं, सिखों, बौद्धों,जैनियों,पारसियों और ईसाइयों को 1955 के नागरिकता अधिनियम के तहत भारतीय नागरिकता देने का फैसला किया ।

इन देशों से आए ये अल्पसंख्यक फिलहाल गुजरात के 2 जिलों में रह रहे हैं । नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के बजाय उन शरणार्थियों को 1955 के नागरिकता अधिनियम के तहत नागरिकता देने का फैसला किया है ।

Leave a Reply

Scroll to Top