आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 1 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 1 May 2023 in Hindi
🔸एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कौन करेगा ?
▶ चेन्नई
🔸भारतीय तीरंदाजी टीम के नए कोच कौन होंगे ?
▶ बेक वूंग की (कोरिया )
🔸देश का पहला केबल-स्टे रेल पुल (अंजी खड्ड) कहाँ बनकर तैयार हुआ है ?
▶ जम्मू कश्मीर
🔸एलआईसी (LIC) का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?
▶ सिद्धार्थ मोहंती
🔸आईपीएल का 1000 वां मुकाबला किन-किन टीमों के बीच हुआ ?
▶ मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स
🔸आयुष्मान भारत दिवस कब मनाया जाता है ?
▶ 30 अप्रैल
🔸58 साल बाद सात्विक और चिराग की जोड़ी ने एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है ?
▶ स्वर्ण पदक
🔸परमाणु ऊर्जा आयोग का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
▶ अजीत कुमार मोहंती
🔸किस टेनिस स्टार ने एटीपी चैलेंजर प्रतियोगिता का फाइनल जीता है ?
▶ सुमित नागल
🔸देश की पहली जल निकाय गणना में कौन सा राज्य शीर्ष पर है ?
▶ पश्चिम बंगाल